कारोबार

एनटीपीसी के भारतीय विद्युत स्टेशनों के ओ एंड एम सम्मेलन का विद्युत मंत्री ने किया उद्घाटन
14-Feb-2024 2:17 PM
एनटीपीसी के भारतीय विद्युत स्टेशनों के ओ एंड एम सम्मेलन का विद्युत मंत्री ने किया उद्घाटन

रायपुर, 14 फरवरी। एनटीपीसी ने बताया कि आर. के. सिंह, माननीय विद्युत और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आज रायपुर में एनटीपीसी द्वारा आयोजित भारतीय विद्युत स्टेशन ओ एंड एम सम्मेलन (आईपीएस 2024) के उद्घाटन समारोह में वर्चुअल मोड के द्वारा शामिल हुए।

यह प्रमुख कार्यक्रम 1982 में सिंगरौली में एनटीपीसी की पहली इकाई के ऐतिहासिक कमीशनिंग के अवसर को याद करने के लिए आयोजित किया जाता है। आर. के. सिंह, माननीय विद्युत और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने बिजली क्षेत्र में एनटीपीसी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि एनटीपीसी दक्षता और विश्वसनीयता के लिए एनटीपीसी की ब्रांड छवि अच्छी तरह से स्थापित हो गई है, और मैं कंपनी को अपनी मौजूदा क्षमता को ।3+ गीगावाट से बढ़ाकर 150 गीगावाट करने की कल्पना करता हूं। 

उन्होंने आगे कहा, आज, एनटीपीसी भारत में सबसे श्रेष्ठ और सबसे बड़े सार्वजनिक उपक्रमों में से एक के रूप में उभरा है। मैं कल्पना करता हूं कि एनटीपीसी दुनिया भर में अपने विद्युत संयंत्रों का प्रचालन करते हुए एक वैश्विक और बहु-राष्ट्रीय इकाई बने।

उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए फोर्सड आउटेज को कम करने के महत्व पर भी जोर दिया, और भारत के आर्थिक विकास को गति देने में एनटीपीसी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

उन्होंने एनर्जी ट्रांजिशन का उल्लेख करते हुए कहा कि थर्मल और नवीकरणीय दोनों सह-अस्तित्व में रहेंगे। विश्व कोयला आधारित विद्युत के विरुद्ध नहीं है। हालांकि, हमारे वर्तमान और आगामी कोयला आधारित संयंत्रों के लिए, उत्सर्जन को कम करते हुए बढ़ती दक्षता को सुनिश्चित करने के लिए प्रणाली विकसित करना आज के समय की मांग है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे जैसे बड़े देश को और अधिक न्यूक्लियर ऊर्जा की आवश्यकता है। एनटीपीसी और एनपीसीआईएल के संयुक्त उद्यमों को जितनी जल्दी हो सके न्यूक्लियर ऊर्जा बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए, जिससे निर्बाध लचीलापन विद्युत आपूर्ति का मार्ग प्रशस्त होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news