ताजा खबर

तेलंगाना के आदिवासी मेले मेदाराम जथारा के लिए चलेंगी विशेष ट्रेन
17-Feb-2024 4:09 PM
तेलंगाना के आदिवासी मेले मेदाराम जथारा के लिए चलेंगी विशेष ट्रेन

हैदराबाद, 17 फरवरी । रेल मंत्रालय ने 21 फरवरी से तेलंगाना के मुलुगु जिले में शुरू होने वाले प्रसिद्ध आदिवासी मेला सम्मक्का सरक्का मेदारम जथारा के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है।

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने घोषणा की कि ट्रेनें 21 से 24 फरवरी तक संचालित की जाएंगी। ये ट्रेनें तेलंगाना के विभिन्न स्थानों से भक्तों को द्विवार्षिक कार्यक्रम के लिए मेदाराम जाने में सुविधा प्रदान करेंगी।

विशेष ट्रेनें 07017/07018 सिरपुर कागजनगर-वारंगल -सिरपुर कागजनगर, 07014/07015: वारंगल- सिकंदराबाद -वारंगल और 07019/0720 निज़ामाबाद- वारंगल - निज़ामाबाद हैं।

ये ट्रेनें सिकंदराबाद, हैदराबाद, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, मनचेरियल, रामागुंडम, पेद्दापल्ली, जम्मीकुंटा, भोंगिर, जनगांव, घनपुर, कामारेड्डी, मनोहराबाद, मेडचल, अलेर और अन्य स्थानों समेत प्रमुख केंद्रों तक कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार आदिवासी संस्कृति और परंपराओं की रक्षा एवं संरक्षण तथा आदिवासी समुदायों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

मेल लिए विशेष ट्रेन चलाने के अलावा, केंद्र सरकार तीन करोड़ रुपये भी देगी।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news