राष्ट्रीय

देहरादून : मुख्य सचिव ने अस्पतालों को लेकर की अहम बैठक
21-Feb-2024 4:13 PM
देहरादून : मुख्य सचिव ने अस्पतालों को लेकर की अहम बैठक

देहरादून, 21 फरवरी । उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को सचिवालय में पीपीपी मोड पर संचालित होने वाले अस्पतालों को लेकर बैठक की।

इसमें 300 बेड के कैंसर हॉस्पिटल हर्रावाला देहरादून और 200 बेड वाले मदर एंड चाइल्ड हेल्थ हॉस्पिटल हरिद्वार की ईएफसी (व्यय वित्त समिति) को लेकर चर्चा की गई।

मुख्य सचिव ने बैठक में कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर के उपचार में प्रयुक्त होने वाले सभी उपकरणों, उपचार सुविधाएं तथा मैनपॉवर की उपलब्धता को एक साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस सुपरस्पेशिलिएटी कैंसर अस्पताल का संचालन अगले एक वर्ष में आरंभ हो जाएगा। मुख्य सचिव ने कैंसर हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए 25 प्रतिशत बेड आरक्षित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में सचिव डॉ. आर राजेश कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news