कारोबार

मैक वाणिज्य, प्रबंधन, कम्प्यूटर और बी.वॉक. संकाय के फाइनल ईयर विद्यार्थियों को फेयरवेल
02-Mar-2024 1:31 PM
मैक वाणिज्य, प्रबंधन, कम्प्यूटर और बी.वॉक. संकाय के फाइनल ईयर विद्यार्थियों को फेयरवेल

रायपुर, 2 मार्च। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) ने बताया कि वाणिज्य, प्रबंधन, कम्प्यूटर तथा बी.वॉक. संकाय के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने अंतिम वर्ष के साथियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। इस विदाई समारोह में छात्रों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। सभी छात्र आकर्षक एवं सुंदर परिधान में अलग ही छटा बिखेर रहे थे । 

मैक ने बताया कि मैक ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही सुचारू रूप से संचालित किया गया था। बेहद सौम्य एवं मस्ती भरे माहौल में नृत्य, गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कई खेलों का भी आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

मैक ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवालजी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया एवं आगे बढने की प्रेरणा दी तथा प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा जी ने सभी विद्यार्थियों को बेहतरीन आयोजन की बधाई दी एवं अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।

उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए अपने स्वयं के अनुभवों को उनके साथ साझा किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा ने भी सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की। उन्होंने विद्यार्थियों को उचित दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि हर विद्यार्थी अपने आप में श्रेष्ठ होता है, बस जरूरत है तो उसे सही दिशा-निर्देश की। 

मैक ने बताया कि शिवांगी मिश्रा ने भी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दीं। इस बार 80 से 90 रेट्रो, टाटा बैस जैसे अलग-अलग थीम मे इसका आयोजन किया गया था। साथ ही कार्यक्रम की शोभा विभिन्न्न गानो, स्कीट, नृत्यों के माध्यम से सीनयर्स का मनोरंजन किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news