कारोबार

रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचा निफ्टी
02-Mar-2024 3:08 PM
रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचा निफ्टी
नई दिल्ली, 2 मार्च । प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसीडेंट (तकनीकी अनुसंधान) वैशाली पारेख का कहना है कि निफ्टी ने फिर से ताकत हासिल की है और यह 22,300 जोन को पार करते हुए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। बाजार में सेंटीमेंट्स मजबूत हैं। आने वाले दिनों में बैंक निफ्टी ने एक स्पष्ट ब्रेकआउट का संकेत दिया है। सेक्टर के हिसाब से देखें तो मेटल, ऑटो, बैंकिंग स्टॉक, वित्तीय सेवाएं, ऊर्जा और इंफ्रा प्रमुख लाभ में रहे, जबकि मीडिया, फार्मा और आईटी पिछड़ गए। पारेख ने कहा कि बाजार का दायरा मजबूत है। पारेख ने कहा कि दिन चढ़ने के साथ निफ्टी में सुबह से जोरदार तेजी देखी गई और यह 22,200 से ऊपर उठकर एक बार फिर 22,353 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया और एक मजबूत नोट पर समाप्त हुआ। आने वाले दिनों में 22,500 और 22,800 के अगले टारगेट के साथ सूचकांक एक बार फिर मजबूत तेजी की ओर है। बैंक निफ्टी 46,250 के स्तर के 50ईएमए क्षेत्र से उबरकर 47,300 के स्तर के करीब मजबूत नोट पर बंद हुआ, और आगे बढ़ने की उम्मीद है। पारेख ने कहा कि सूचकांक का अगला लक्ष्य 48,400 और 49,700 का स्तर होगा, जबकि अल्पकालिक समर्थन 46,200 क्षेत्र के पास बना रहेगा। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news