ताजा खबर

बेंगलुरु: धमाके के आठ दिन बाद फिर खुला रामेश्वरम कैफ़े
10-Mar-2024 9:42 AM
बेंगलुरु: धमाके के आठ दिन बाद फिर खुला रामेश्वरम कैफ़े

पिछले हफ़्ते बेंगलुरु के लोकप्रिय रामेश्वरम कैफ़े में धमाका हुआ था. उस घटना के आठ दिन बाद इस कैफ़े को शनिवार से फिर खोल दिया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई से हुई बातचीत में रामेश्वरम कैफ़े के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक राघवेंद्र राव ने कहा, "वे हमें रोकने और सबक सिखाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हम उन्हें सबक सिखाएंगे. आज हम भगवान शिव के आशीर्वाद से इसे फिर खोल रहे हैं."

वहीं एएनआई से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इससे बचने के लिए वे सुरक्षा के सभी उपाय कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ''हम अपनी सुरक्षा टीम को मजबूत कर रहे हैं. हम अपने सिक्योरिटी गार्ड को प्रशिक्षित करने के लिए रिटायर्ड सैनिकों का एक पैनल बनाने की कोशिश कर रहे हैं."

रामेश्वरम कैफ़े में एक मार्च को हुए धमाके में 10 लोग घायल हो गए थे.

इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक वीडियो जारी किया जिसमें इस कैफ़े में कथित रूप से बम रखने वाला शख़्स एक बस में यात्रा करते हुए दिख रहा है.

एनआईए ने लोगों से इस शख़्स के बारे में जानकारी देने का अनुरोध किया है. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news