ताजा खबर

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड से टेस्ट सिरीज़ जीतने के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर दिया ये बयान
10-Mar-2024 11:56 AM
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड से टेस्ट सिरीज़ जीतने के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर दिया ये बयान

इंग्लैंड से टेस्ट सिरीज़ 4-1 से जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट योजना पर बात की है.

सिरीज़ का पहला टेस्ट हारने के बाद भारत लगातार चार टेस्ट जीता. ऐसा करने वाली यह केवल तीसरी टीम है.

इस सिरीज़ में विराट कोहली सरीखे कुछ बड़े नाम नहीं खेल रहे थे और रोहित ने युवाओं को उनकी क्षमता का अनुकूल खेलने के लिए प्रेरित करने में अपनी कप्तानी क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया.

सिरीज़ जीतने के बाद एक ओटीटी चैनल से रोहित शर्मा ने अपने संन्यास को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि जब उन्हें लगेगा कि उनका आगे खेलना क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है तो वो संन्यास ले लेंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दो-तीन साल से वह अपना बेहतरीन क्रिक्रेट खेल रहे हैं.

रोहित ने इंग्लैंड के साथ इसी सिरीज़ में अपने बल्ले से 44.44 की औसत से 400 से अधिक रन बटोरे हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक भी जमाया.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में रोहित शर्मा सबसे अधिक रन बटोरने वाले भारतीय बल्लेबाज़ भी हैं.

उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट सिरीज़ में अब तक 32 टेस्ट खेले हैं और 50.03 की औसत से 2,552 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने नौ शतक और सात अर्धशतक जमाए हैं.(bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news