ताजा खबर

अजमेर के नज़दीक साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे
18-Mar-2024 9:49 AM
अजमेर के नज़दीक साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे

MOHAR SINGH MEENA

सोमवार की सुबह अजमेर स्टेशन के नज़दीक साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर रहे. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह हादसा रात एक बजे के क़रीब हुआ. उस समय में ये ट्रेन आगरा जा रही थी.

उत्तर पश्चिम रेलवे ने हादसे के बाद अजमेर स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क बनाई है और एक फोन भी जारी किया है. फोन नंबर है - 0145-2429642.

बीबीसी के सहयोगी संवाददाता मोहर सिंह मीणा ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने या मरने की ख़बर नहीं है.

उत्तर पश्चिम रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ''ये घटना उस समय हुई जब ट्रेन अजमेर स्टेशन को पार कर रही थी और मदार स्टेशन पहुंचने वाली थी. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह का पता नहीं चल पाया है.''

उन्होंने कहा, ''इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दिल्ली की ओर सभी अप और डाउन ट्रेनों का मूवमेंट शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश की दिशा में भी मूवमेंट शुरू करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि छह ट्रेनें रद्द कर दी गई है और दो ट्रेनों का रूट डाइवर्ट किया गया है. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news