अंतरराष्ट्रीय

सूडान भुखमरी के भारी संकट का सामना कर रहा, कुपोषण से बच्चों की हो रही मौत : संयुक्त राष्ट्र
21-Mar-2024 4:49 PM
सूडान भुखमरी के भारी संकट का सामना कर रहा, कुपोषण से बच्चों की हो रही मौत : संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र, 21 मार्च सूडान की सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच लगभग एक साल से जारी संघर्ष के कारण इस अफ्रीकी देश को दुनिया के सबसे भयावह भुखमरी संकट का सामना करना पड़ रहा है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के कार्यालय ने यह चेतावनी दी है।

इसने चेताया कि कुपोषण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और बच्चों की मौत हो रही है।

मानवीय अभियान की निदेशक इडेम वोसोरनू ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सूचित किया कि सूडान की एक तिहाई आबादी - 1.8 करोड़ लोग - पहले से ही गंभीर खाद्य असुरक्षा का सामना कर रही है।

उन्होंने चेताया कि मई आने तक पश्चिमी दारफुर क्षेत्र में भुखमरी के हालात और खराब हो सकते हैं।

वोसोरनू ने कहा, ‘‘एक हालिया आकलन से पता चला है कि उत्तरी दारफुर के अल फशर स्थित जमजम शिविर में हर दो घंटे में एक बच्चे की मौत हो रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे साझेदारों को आशंका है कि आने वाले हफ्तों और महीनों में क्षेत्र में लगभग 2,22,000 बच्चे कुपोषण से मर सकते हैं।’’ (एपी) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news