ताजा खबर

उद्योगपति और कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने थामा बीजेपी का दामन
25-Mar-2024 9:32 AM
उद्योगपति और कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने थामा बीजेपी का दामन

उद्योगपति और पूर्व कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन कर ली है.

उन्होंने पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में बीजेपी का दामन थामा.

इससे पहले उन्होंने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा था, "मैंने 10 वर्ष (2004-2014) कांग्रेस पार्टी के कुरुक्षेत्र के सांसद के रूप में संसद में प्रतिनिधित्व किया. मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का धन्यवाद करता हूँ."

"आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं."

नवीन जिंदल हरियाणा के कुरुक्षेत्र के लोकसभा सांसद रहे हैं.

बीजेपी में शामिल होने के बाद नवीन जिंदल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि बीजेपी ने मुझे अवसर दिया. आज होली के शुभ असवर पर हुआ. यही मेरा मकसद है कि देश के अंदर और ज्यादा खुशहाली आए. देश के अंदर और ज्यादा लोगों का जीवन अच्छा हो. हम लोग मोदी जी के नेतृत्व में चलकर काम करेंगे."

उन्होंने कहा, "भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी, वो मैं अच्छे से निभाऊंगा."

कांग्रेस को छोड़ने के सवाल पर नवीन जिंदल ने कहा, “पिछले दस सालों से मैं कांग्रेस पार्टी में सक्रिय नहीं था. 10 सालों से मैं किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ. मैं दस सालों से राजनीति से अलग होकर सोशल वर्क के ऊपर, यूनिवर्सिटी के ऊपर ध्यान दे रहा था. मुझे नहीं लगता कि मेरे जाने से कांग्रेस को कोई फर्क पड़ेगा. वहां मेरे पास कोई न तो कार्यभार था, और ना ही मैं कोई पदाधिकारी था." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news