ताजा खबर

सुप्रिया श्रीनेत को कंगना रनौट पर टिप्पणी मामले में चुनाव आयोग ने दिया नोटिस
28-Mar-2024 8:25 AM
सुप्रिया श्रीनेत को कंगना रनौट पर टिप्पणी मामले में चुनाव आयोग ने दिया नोटिस

 

केंद्रीय चुनाव आयोग ने बुधवार को कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को कंगना रनौट पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में नोटिस जारी किया है.

चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि उसे 26 मार्च को इस बारे में बीजेपी की ओर से शिकायत मिली थी.

चुनाव आयोग ने कहा है कि शुरुआती जांच में इस टिप्पणी को अभद्र पाया गया है. इसके साथ ही ये टिप्पणी प्रथमदृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन है.

चुनाव आयोग ने कहा है कि ‘आप 29 मार्च, 2024 शाम पांच बजे तक बताएं कि आपके ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों न की जाए. अगर आपकी ओर से तय समयसीमा में कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है तो ये माना जाएगा कि आपको इस मामले में कुछ नहीं कहना है. और चुनाव आयोग इस दिशा में उचित कार्रवाई करेगा.’

सोमवार को सुप्रिया श्रीनेत के अकाउंट से कंगना रनौट पर अभद्र टिप्पणी की गयी थी जिस पर सुप्रिया श्रीनेट की ओर से स्पष्टीकरण दिया गया था.

सुप्रिया श्रीनेट ने लिखा था - "मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है. इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणीत और आपत्तिजनक पोस्ट किया था. मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया. जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए भोंडी बात नहीं करती हूँ."

चुनाव आयोग ने कुछ इसी तरह का नोटिस बीजेपी नेता दिलीप घोष को भी जारी किया है.

दिलीप घोष के ख़िलाफ़ नोटिस की वजह उनकी ओर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी किया जाना था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news