ताजा खबर

महाराष्ट्र: चुनाव से पहले महाविकास अघाड़ी में अनबन शुरू
28-Mar-2024 8:29 AM
महाराष्ट्र: चुनाव से पहले महाविकास अघाड़ी में अनबन शुरू

 

शिव सेना की उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट ने कल यानी बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने 17 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इस सूची के सार्वजनिक होने के बाद से महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टियों के गठबंधन महाविकास अघाड़ी में असहजता नज़र आ रही है.

गठबंधन की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने सार्वजनिक तौर पर शिवसेना(यूबीटी) की तीन सीटों को लेकर नाराज़गी जताई है. पार्टी ने शिव सेना से इन तीन सीटों के उम्मीदवारों को बदलने की भी अपील की है.

पार्टी का कहना है कि इन तीन सीटों के उम्मीदवारों को लेकर उनके बीच बातचीत चल ही रही थी.

ये तीन सीटें हैं - सांगली, मुंबई नॉर्थ वेस्ट और मुंबई साउथ सेंट्रल.

सांगली में कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही है. वहीं मुंबई नॉर्थ वेस्ट से चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने पार्टी नेतृत्व से कहा है कि अगर एक हफ़्ते के भीतर फ़ैसला नहीं होता तो वो दूसरे विकल्पों पर विचार करेंगे.

हालांकि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा है कि वो इस तरह के बयानों को कोई महत्व नहीं देते.

दूसरी तरफ़ कांग्रेस पार्टी से आ रहे बयानों को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि कांग्रेस के लिए उनकी पार्टी ने कोल्हापुर सीट छोड़ी है. उनकी पार्टी की नीति देश में कांग्रेस का मुख्यमंत्री बनाना है. पर महाराष्ट्र में बड़े बाई की भूमिका में शिवसेना(यूबीटी) ही रहेगी.

कांग्रेस ने महाराष्ट्र में 12 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news