ताजा खबर

कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार यूसुफ पठान पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया
28-Mar-2024 8:55 AM
कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार यूसुफ पठान पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया

कोलकाता, 27 मार्च। कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई ने बुधवार को पूर्व क्रिकेटर और बहरामपुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार यूसुफ पठान पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई।

प्रदेश कांग्रेस ने पठान पर 2011 के क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत संबंधी पोस्टर का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए करके आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को लिखे पत्र में कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने पूर्व क्रिकेटर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के बैनर और पोस्टर का इस्तेमाल करना एमसीसी का घोर उल्लंघन है।

कांग्रेस ने सीईओ को पत्र में कहा है, ‘‘आपको सूचित किया जाता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान ने उक्त निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बैनर, पोस्टर और तस्वीरों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।’’

पत्र में कहा गया, ‘‘ये पोस्टर साफ तौर पर क्रिकेट विश्व कप, 2011 के विजयी क्षणों को दर्शाता है, जहां सचिन तेंदुलकर और अन्य समेत हमारे देश की मशहूर क्रिकेट हस्तियों की तस्वीरें हैं।’’

प्रदेश कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से पठान के खिलाफ उचित और आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news