ताजा खबर

भाजपा में शामिल होने पर करोड़ों रुपये देने की पेशकश की गई: आप के तीन विधायकों का दावा
28-Mar-2024 9:47 AM
भाजपा में शामिल होने पर करोड़ों रुपये देने की पेशकश की गई: आप के तीन विधायकों का दावा

चंडीगढ़, 27 मार्च। पंजाब से आम आदमी पार्टी (आप) के एकमात्र लोकसभा सदस्य और एक विधायक के बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के तुरंत बाद राज्य के तीन ‘आप’ विधायकों ने दावा किया कि उन्हें फोन कॉल के जरिये भाजपा में शामिल होने पर पैसे देने की पेशकश की गई।

‘आप’ ने आरोप लगाया कि भाजपा ने पंजाब में ‘फिर से ऑपरेशन लोटस’ शुरू कर दिया है और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही है। आरोपों पर भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

जलालाबाद से आप विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने दावा किया कि उन्हें मंगलवार को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से सेवक सिंह नामक व्यक्ति का फोन आया जिसने भाजपा में शामिल होने की पेशकश की।

गोल्डी ने संवाददाताओं को बताया कि उसने उनसे भाजपा में शामिल होने के लिए कहा। विधायक के मुताबिक, फोन करने वाले ने कहा, ‘‘हम 20-25 करोड़ रुपये देंगे। मैंने कहा कि मुझे इसकी जरूरत नहीं है।’’

इसी तरह के दावे बल्लुआना से विधायक अमनदीप सिंह और लुधियाना दक्षिण से विधायक राजेंद्र पाल कौर छीना ने भी किए। तीनों विधायकों ने कहा कि वे पार्टी नहीं छोड़ेंगे।

गोल्डी ने आरोप लगाया कि भाजपा केजरीवाल और आप से डरी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जहां वे लोगों का जनादेश जीतने में विफल रहते हैं, वे किसी भी कीमत पर विधायकों, सांसदों और अन्य आप नेताओं को खरीदने की कोशिश करते हैं।’’

लुधियाना दक्षिण से विधायक छीना ने भी दावा किया कि उन्हें सेवक सिंह नामक व्यक्ति का फोन आया था। उन्होंने बताया कि फोन कॉल अंतरराष्ट्रीय नंबर से की गई। छीना ने कहा कि फोन करने वाले ने उन्हें भाजपा में शामिल होने की पेशकश की।

विधायक अमनदीप सिंह ने भी दावा किया कि उन्हें मंगलवार को एक फोन कॉल आया और उस व्यक्ति ने कहा कि वह दिल्ली से बोल रहा है। सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने मुझसे भाजपा में शामिल होने के लिए कहा और 45 करोड़ रुपये की पेशकश की।’’

‘आप’ नेताओं ने ये आरोप उस दिन लगाए जब उसके एकमात्र लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू पार्टी विधायक शीतल अंगुराल के साथ भाजपा में शामिल हो गए। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news