ताजा खबर

पुलिस हत्या व आगजनी में शामिल नक्सली गिरफ्तार
28-Mar-2024 9:33 PM
पुलिस हत्या व आगजनी में शामिल नक्सली गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
सुकमा, 28 मार्च।
थाना भेजी क्षेत्र से एक नक्सली को जिला बल एवं 219 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। उसके विरूद्ध वर्ष 2021 में नक्सली स्माल एक्शन टीम के साथ थाना भेजी क्षेत्र में 2 पुलिस कर्मी की हत्या तथा थाना एर्राबोर क्षेत्र में नेशनल हाईवे में 2 ट्रक व 1 यात्री बस को आगजनी के मामले दर्ज हैं। 

पुलिस की जारी विज्ञप्ति अनुसार सुकमा में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुखबिर से सूचना मिली  कि थाना भेजी क्षेत्र में ग्राम पांताभेजी व भण्डारपदर के बीच जंगल-पहाड़ी के नीचे कोन्टा एरिया कमेटी के नक्सली स्माल एक्शन टीम के सदस्यों की मौजूदगी है।

उक्त सूचना के आधार पर 27 मार्च को थाना भेजी से निरीक्षक सलीम खाखा, थाना प्रभारी भेजी के हमराह जिला बल का बल एवं  टी भगत, डिप्टी कमाण्डेन्ट, रिहान अली, सहायक कमाण्डेन्ट के हमराह 219 वाहिनी सीआरपीएफ का बल की संयुक्त पार्टी नक्सलियों की घेराबंदी व धरपकड़ के लिए भण्डारपदर की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान जैसे ही पांताभेजी के आगे जंगल पहाड़ी के पास पहुंचे  थे कि सादे वेशभूषा धारण किये हुए एकत्रित नक्सली सदस्यों द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने लगे। 

पुलिस ने घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पकड़े गये संदिग्ध से पूछताछ करने पर अपना नाम मडक़म हड़मा ग्राम पांताभेजी जिला सुकमा का होना तथा नक्सली संगठन मे भण्डारपदर जनताना सरकार अध्यक्ष के पद पर कार्य करना बताया गया। नक्सली कमाण्डर सोड़ी गजेन्द्र के आदेश पर हाट-बाजारों में अकेले-दुकेले घूमने वाले पुलिस जवानों पर हमला करने के लिए योजना बनाने एकत्र होना बताया गया। 

नक्सल संगठन में कार्य करना बताये जाने से थाना लाकर कर नक्सल रिकार्ड चेक करने पर मडक़म हड़मा वर्ष-2021 में कोन्टा एरिया कमेटी इन्चार्ज वेट्टी मंगडू व सोड़ी गजेन्द्र व अन्य नक्सली सदस्यों के साथ मिलकर ग्राम पांताभेजी में मोटर सायकल सवार 2 पुलिस कर्मी पर धारदार हथियार से हमला करके उनकी हत्या करने की घटना में शामिल रहा है। घटना के संबंध में थाना भेजी में पूर्व से धारा 147, 148, 149, 302 ,341 भा.द.वि., 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में मडक़म हड़मा की गिरफ्तारी हेतु न्यायालय सुकमा द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया है। 

उक्त घटना के अतिरिक्त मडक़म हड़मा नक्सली कमाण्डर सोड़ी गजेन्द्र व अन्य के साथ 20 दिसम्बर 2023 को थाना एर्राबोर क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे क्रमाक-30 में ग्राम आसीरगुड़ा के पास 2 ट्रक व 1 यात्री बस को आगजनी कर बस में सवार यात्रियों से मोबाईल लूटने की घटना में शामिल रहा है। घटना के संबंध में थाना एर्राबोर में पूर्व से  धारा 147, 148, 149, 341, 435, 120 (बी) भा.द.वि. 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। 

उक्त दोनों प्रकरणों में आरोपी मडक़म हड़मा के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए 27 मार्च को गिरफ्तार कर 28 मार्च को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news