ताजा खबर

उठाईगिरी, एमपी के 3 आरोपी गिरफ्तार, रकम बरामद
28-Mar-2024 9:34 PM
उठाईगिरी, एमपी के 3 आरोपी गिरफ्तार, रकम बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
लोरमी, 28 मार्च।
उठाईगिरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने आज खुलासा किया। वारदात के 2 घंटे के अंदर एमपी के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उठाईगिरी की सम्पूर्ण रकम 178000/- रूपये बरामद की।

पुलिस के  अनुसार 27 मार्च को प्रार्थी छबिराम साहू बोड़तरा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली जिला मुंगेली ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अपने छोटे भाई पालन साहू के साथ करीब एक बजे बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मुंगेली में केसीसी का पैसा निकालने के लिये आया था। बैंक में जाकर दो लाख रूपये नगदी अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता से निकाल कर पैसा को अपने पास रखे सफेद रंग के थैला में भरकर दोनों भाई बैंक ऑफ बड़ौदा से पंजाब नेशनल बैंक शाखा मुंगेली अपने छोटे भाई पालन साहू का केसीसी पैसे को पटाने के लिये गये थे।

पालन साहू अपने घर से 1,71,000 रूपये लाया था। केसीसी का 1,93,000 हजार रूपये उसे पटाना था। छोटे भाई को अपने पास रखे पैसे में से 22000 रूपये दिया और पंजाब नेशनल बैंक से पानी पीने के लिये बावा हाटल पड़ाव चौक मुंगेली गया और पानी पीकर पुन: उसी बैंक में गया तो एक व्यक्ति बोला कि तुम्हारे शर्ट में कहां से गंदगी लगा लिये हो तब प्रार्थी अपने शर्ट में लगे गंदगी को धोने के लिये अपने थैला को लेकर दोपहर करीब 3.20 बजे बावा हाटल चबूतरा के पास थैला को अपने पैर के पास रखकर शर्ट को पानी से धो रहा था, उसी समय थैला में रखे कुल 178000 रुपए  नगदी लेकर भाग गए।  

इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी सीटी कोतवाली मुंगेली तेजनाथ सिंह ने उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना चौकियों में नाका बंदी तत्काल करने के निर्देश प्राप्त होने से चेकिंग पार्इंट लगाया गया। पेट्रोलिंग वाहन रवाना किया गया।

इसी क्रम में चेकिंग के दौरान थाना फास्टरपुर नाकाबंदी के द्वारा मुंगेली के तरफ से आ रही कार हुंडई एक्सटर एमपी 09डीएफ 3226 को रोककर चेक किया गया। कार में सवार व्यक्तियों विशाल सिसोदिया,  नीरज कुमार सिसोदिया,  प्रशांत सिसोदिया तीनों निवासी मध्यप्रदेश को वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त जानकारी से मिलान कराया गया। उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया।

आरोपियों से चोरी को गई 178000 रुपए एवं कार कीमती 8,00,000 रुपए कुल जमुला कीमती 9,78,000 रुपय गवाहों के समक्ष 28 मार्च की रात्रि जब्त किया गया।

उक्त कार्रवाई में अतिरिक पुलिस अधीक्षक मुंगेली पंकज पटेल, निरीक्षक तेजनाथ, फास्टरपुर थाना कार्तिकेश्वर जांगड़े , जी एस यादव, परख साहू, भुवन चतुर्वेदी  आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news