ताजा खबर

छात्रावास के संचालन में लापरवाही, अधीक्षक निलंबित
29-Mar-2024 11:15 AM
छात्रावास के संचालन में लापरवाही, अधीक्षक निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवादाता

बिलासपुर, 29 मार्च। बेलतरा स्थित अनुसूचित जनजाति छात्रावास के संचालन में गड़बड़ी पाए जाने पर अधीक्षक प्रफुल्ल शर्मा को कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है।

गत 18 मार्च को तहसीलदार एवं नोडल अधिकारी ने बेलतरा स्थित प्री-मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया था। इस दौरान छात्रावास अधीक्षक नदारद थे। छात्रावास में केवल 7 छात्र मिले। उन्होंने बताया कि अधीक्षक छात्रावास में निवास नहीं करते। छात्रावास भी नहीं पहुंचते। छात्रावास में गंदगी का आलम था। दीवारों पर पान-गुटखा खाकर थूकने के निशान भी मिले। बच्चों को मच्छरदानी उपलब्ध नहीं कराये जाने की शिकायत भी की गई। बच्चों की उपस्थिति भी न्यूनतम होने एवं अन्य शिकायतें पाई गई । अधीक्षक को 20 मार्च को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। किया जाकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। 27 मार्च को प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news