ताजा खबर

आश्रम, छात्रावासों की सीसीटीवी से होगी मॉनीटरिंग
29-Mar-2024 11:16 AM
आश्रम, छात्रावासों की सीसीटीवी से होगी मॉनीटरिंग

4500 हजार बच्चे 83 छात्रावासों में रहकर कर रहे पढ़ाई

‘छत्तीसगढ़’ संवादाता

बिलासपुर, 29 मार्च। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित जिले की सभी आश्रम एवं छात्रावासों में सीसीटीवी से मॉनीटरिंग की जायेगी। उनमें सभी बुनियादी जरूरतें पूरी की जाएंगी।

कलेक्टर अवनीश शरण आश्रम शालाओं एवं छात्रावास के अधीक्षकों की बैठक लेकर इस आशय का निर्देश दिया। उन्होंने बच्चों को छात्रावास में घर जैसे माहौल प्रदान करने की अपेक्षा सभी अधीक्षकों से की है। बैठक में एडीएम शिवकुमार बनर्जी, सहायक आयुक्त सीएल जायसवाल सहित अन्य अधीक्षक उपस्थित थे।

कलेक्टर ने सभी अधीक्षकों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों की निरीक्षण रिपोर्ट पर अधीक्षकों की साथ चर्चा कर उनमें सुधार लाने की कड़ी हिदायत दी। कलेक्टर ने सभी अधीक्षकों को अपने निर्धारित मुख्यालय एवं आवासों पर रहने का निर्देश भी दिया। गौरतलब है कि जिले में 83 आश्रम एवं छात्रावासों में साढ़े 4 हजार से अधिक अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के जरूरतमंद बच्चे रह कर पढ़ाई कर रहे हैं।

कलेक्टर ने कहा कि अधीक्षक केवल एक सरकारी कर्मचारी नहीं बल्कि इन बच्चों के लिए माता-पिता के समान हैं। बड़े भरोसे के साथ उनके माता-पिता अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए आप लोगों के सुपुर्द कर गये हैं। अपनी जिम्मेदारी को समझें और उनके भरासे को बनाये रखने समर्पण भाव से काम करें। कलेक्टर ने बेलतरा एवं मिट्ठू नवागांव छात्रावास में अव्यवस्था संबंधी सूचना पर संबंधित अधीक्षकों को चेतावनी दी। समीक्षा उपरांत कलेक्टर ने आश्रम छात्रावासों में सीसीटीवी, सिलाई मशीन, पलंग, टॉयलेट सुधार, मल्टीपर्पज हॉल, चेन लिंक फेंसिंग सहित अन्य जरूरी कार्यों को पूर्ण करने के लिए प्रस्ताव देने का निर्देश दिया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news