ताजा खबर

125 ट्रैक्टर अवैध रेत वापस नदी में डाली गई, महिला समूह ने कराया जब्त
29-Mar-2024 11:18 AM
125 ट्रैक्टर अवैध रेत वापस नदी में डाली गई, महिला समूह ने कराया जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवादाता

बिलासपुर, 29 मार्च। रेत के अवैध खनन और डंपिंग को लेकर राजस्व व खनिज विभाग ने फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 125 ट्रैक्टर रेत जब्त की है। जब्त रेत को वापस नदी में डाल दिया गया। सशक्त नारी महासंघ महिला समूह घुटकू ने अध्यक्ष बिलसिया पटेल के नेतृत्व में अभियान चला रखा है, जिन्होंने अवैध रेत की डंपिंग की शिकायत विभाग के अधिकारियों से की थी।  
घुटकू में 35 ट्रैक्टर अवैध रेत घुटकू निवासी तिलक वर्मा द्वारा डंप करके रखा गया था जिसके विरुद्ध खनिज विभाग ने प्रकरण बनाया। उसी तरह जीवेन्द्र सिंगरौल ने 40 ट्रेक्टर रेत अवैध तरीके से डंप किया था। इसके अलावा घुटकू ग्राम में 50 ट्रैक्टर रेत लावारिस हालत में पड़ा मिला जिसे राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पुनः नदी में डाल दिया गया। पूरी कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर की गई। इस दौरान एसडीएम ज्योति पटेल, नायब तहसीलदार श्रद्धा सिंह, राजस्व निरीक्षक होमेश सिंह, पटवारी एसपी शुक्ला, सहायक खनिज अधिकारी पद्मिनी जांगड़े व पुलिस अधिकारी शामिल थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news