ताजा खबर

बिलासपुर के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे-यादव
29-Mar-2024 1:21 PM
 बिलासपुर के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे-यादव

कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया कार्यकर्ताओं ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिलासपुर, 29 मार्च।
लोकसभा के लिए कांग्रेस की टिकट मिलने के बाद भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के बिलासपुर पहुंचने पर कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने रतनपुर पहुंचकर महामाया मंदिर में पूजा अर्चना की और कांग्रेस भवन में चुनावी तैयारी पर चर्चा की।

पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा के दौरान यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिलासपुर का विकास रोक रखा है। सर्वाधिक आय देने के बावजूद रेलवे यहां पर सुविधाएं नहीं दे रही है। पार्टी नेताओं ने उन पर विश्वास व्यक्त करते हुए टिकट दिया है जिसके लिए सभी के आभारी हैं। कार्यकर्ताओं के सहयोग से हम यहां से अच्छी लीड हासिल करेंगे और पूरी नैतिकता तथा ईमानदारी से बिलासपुर के विकास के लिए कार्य करेंगे।

यादव को इंटरसिटी एक्सप्रेस से बिलासपुर पहुंचना था लेकिन ट्रेन लेट थी इसलिए वे सडक़ मार्ग से आए। वे सीधे स्टेशन पहुंचे, जहां से कार्यकर्ता एक रैली के रूप में बृहस्पति बाजार स्थित स्व. बी आर यादव की प्रतिमा के समक्ष पहुंचे। माल्यार्पण के बाद हुए महामाया रतनपुर मंदिर रवाना हुए। वहां पर पूजा अर्चना के बाद वे कांग्रेस भवन पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी पर चर्चा की। इस दौरान पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में एकजुटता दिखी।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस भवन में नगर पंचायत बोदरी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश कौशिक यादव को टिकट देने के खिलाफ बीते 3 दिन से अनशन पर हैं। बीजेपी ने यहां से तोखन साहू को मैदान में उतारा है। उनका नाम छत्तीसगढ़ की पहली सूची में ही भाजपा ने शामिल कर लिया था। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news