ताजा खबर

बघेल को पार्टी से ही निकाले जाने की मांग हो रही-गुप्ता
29-Mar-2024 5:04 PM
बघेल को पार्टी से ही निकाले जाने की मांग हो रही-गुप्ता

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 मार्च । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने प्रेस ब्रीफ में पूर्व सीएम बघेल पर हमले करते हुए कहा कि बघेल अपने ही घर में घिर गए हैं

पहले जनता का दमन किया। अब अपने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कर रहे है उन्हे पार्टी से निकलवा रहे है।कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में अब भूपेश बघेल को पार्टी से निकाले जाने की मांग उठने लगी है। बघेल हार के डर से रायपुर,दुर्ग के बजाए नांदगांव से लड़ रहे। बघेल स्वार्थ की राजनीति करते हैं ।

अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने कवासी लखमा बहु वाले  बयान को  बस्तर की जनता का अपमान कहा है । मरकाम ने कहा किऐसे लोग जो सांसद बन कर जनता की सेवा करना ही नही चाहते आखिर उन्हे जनता क्यों चुनेगी?कवासी लखमा ने कहा मैंने दीपक बैज को टिकट देने बोला था।

गुप्ता ने कहा कि  बघेल ने सत्ता रहते जनता के साथ क्रूरता की अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर करवा रहे है। 
 श्री गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जब 2018 में सत्ता में आई, तबसे अगर किसी कांग्रेस नेता का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है तो वह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं, जो 'स्व' अर्थात 'मैं' और 'मेरा' के भाव से पीड़ित हैं,

जबकि राजनीतिक क्षेत्र में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का सिद्धांत लागू होता है। लेकिन बघेल ने सदैव 'मैं' और 'मेरा' के सिद्धांत पर राजनीति की। जब वे सत्ता में रहे तो इसी भाव से उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की धन संपदा को लूट तानाशाही रवैया से अधिकारियों को दबाव में लाकर अपराध को फलने-फूलने दिया। चाहे वह महादेव सट्टा एप हो, कोल स्कैम हो, शराब घोटाला हो। अनेक नेता और अनेक अधिकारी आज जेल में है और कुछ बेल पर है। श्री गुप्ता ने कहा कि जब वह सत्ता में थे तब कांग्रेस पार्टी का इतना नुकसान किया कि उनके 'मैं' और 'मेरा' के भाव ने कांग्रेस की सत्ता छीन ली। आज विपक्ष में है तो भी वही भाव अभी भी जिंदा रखे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news