ताजा खबर

पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार यूसुफ़ पठान को चुनाव आयोग ने दिया ये निर्देश
30-Mar-2024 9:37 AM
पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार यूसुफ़ पठान को चुनाव आयोग ने दिया ये निर्देश

Sanjay Das

-प्रभाकर मणि तिवारी

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की बहरमपुर लोकसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार और हरफ़नमौला क्रिकेटर रहे यूसुफ़ पठान से कहा है कि वो अपने चुनाव अभियान के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की तस्वीरों या वीडियो का इस्तेमाल नहीं कर सकते.

कांग्रेस की शिकायत के आधार पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार को यह लिखित निर्देश दिया है.

आयोग ने कहा है कि जहां-जहां उन तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है, उन बैनरों और पोस्टरों को एक सप्ताह के भीतर हटाना होगा. आयोग ने इससे पहले इस मामले में ज़िलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी.

मुर्शिदाबाद ज़िले के बहरमपुर सीट पर पठान का मुकाबला कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी से है जो पांच बार यहां से जीत चुके हैं. इस सीट पर 13 मई को मतदान होगा.

यूसुफ पठान अपने चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टरों और बैनरों में 2011 के विश्वकप में मिली जीत की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे थे. इसमें उनके साथ सचिन तेंदुलकर भी नज़र आ रहे हैं.

कांग्रेस ने पठान के ख़िलाफ़ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए आयोग से इसकी शिकायत की थी.

पार्टी की दलील थी कि सचिन तेंदुलकर जैसे नेशनल हीरो की तस्वीर का राजनीतिक हित में इस्तेमाल करना उचित नहीं है.

हालांकि उस समय यूसुफ़ ने दलील दी थी, "मुझे भारतीय टीम की ओर से खेलने पर गर्व है. मुझे नहीं लगता है कि उस गौरवशाली क्षण की तस्वीर का इस्तेमाल करना अनुचित है."

आयोग के निर्देश पर तृणमूल कांग्रेस या यूसुफ़ पठान ने फ़िलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है.

इस बीच पठान ने शुक्रवार को मुर्शिदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news