राष्ट्रीय

थाने में मारपीट करने के मामले में वाईएसआरसीपी समर्थकों पर केस दर्ज
10-Apr-2024 4:10 PM
थाने में मारपीट करने के मामले में वाईएसआरसीपी समर्थकों पर केस दर्ज

विजयवाड़ा, 10 अप्रैल । आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले की पुलिस ने बुधवार को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के विधायक पेर्नी नानी के समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया। दरअसल, एक थाने में विधायक के समर्थकों ने मंगलवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था।

तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) कार्यकर्ताओं के साथ झड़प के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए कुछ वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं की एक सब इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर पिटाई की। इसके बाद पूर्व मंत्री अपने समर्थकों के साथ चिलकलापुडी थाने पहुंच गए।

वाईएसआरसीपी नेताओं ने आरोप लगाया कि सब इंस्पेक्टर चाणक्य ने एक अन्य सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के साथ मिलकर टीडीपी नेता के सामने वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं को पीटा।

वाईएसआरसीपी नेताओं ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की और कथित तौर पर शामिल पुलिस अधिकारियों के साथ उनकी बहस भी हुई।

उन्होंने मांग की कि सब इंस्पेक्टर और अन्य जिम्मेदार लोगों को निलंबित किया जाए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे और फर्नीचर भी तोड़ दिए। विरोध प्रदर्शन से तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच करने का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियों को शांत किया।

पुलिस ने बुधवार को पर्नी नानी के समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, धारा 143 और धारा 427 के तहत मामला दर्ज किया है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news