ताजा खबर

महासमुंद में धुआंधार प्रचार
11-Apr-2024 7:31 PM
महासमुंद में धुआंधार प्रचार

रूपकुमारी चौधरी के लिए वोट मांगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 11 अप्रैल।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। आज गुरुवार को महासमुंद लोकसभा दौरे के दुसरे दिन कोसरंगी, पिथौरा और कांकेर के खिसोरा में आमसभा को संबोधित करेंगे।

उपमुख्यमंत्री की सभा को लेकर क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। उपमुख्यमंत्री साव के महासमुंद लोकसभा प्रचार में विधानसभा चुनाव के दौरान उनके अध्यक्षीय जोश वाले तेवर देखे जा रहे हैं। वे महासमुंद लोकसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का अभेद मंत्र दे रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री साव ने बुधवार को धमतरी के आामदी और कंडेल में विशाल जनसभा को संबोधित किया, अपने भाषण में वो लोगों से जुड़ते दिखाई देते हैं। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि मोदी जी के 10 वर्ष के कार्यकाल मे कैसे आम जनता के जीवन स्तर मे बदलाव आया है । आवास, शौचालय, स्वास्थ्य बीमा, किसान सम्मान, युवा उत्थान, महतारी वंदन से लेकर टीकाकरण, उज्ज्वला गैस, गरीब कल्याण अन्न योजना सहित अनेक बड़ी योजनाओं से देश की 140 करोड़ जनता के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया, इसीलिए जनता उन्हें लगातार आशीर्वाद दे रही है। मोदी जी गरीब के बेटे हैं, इसलिए गरीब का दुख दर्द समझते हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी को प्रचंड मतों से विजय दिलाने का संकल्प दिलाया।

 

वहीं लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने सभी मतदाताओं को प्रणाम कर उनसे आशीर्वाद मांगा। मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news