राष्ट्रीय

मोदी सरकार ने कोरोना वैक्सीन कम समय में बनाकर मिसाल कायम की : जेपी नड्डा
15-Apr-2024 4:59 PM
मोदी सरकार ने कोरोना वैक्सीन कम समय में बनाकर मिसाल कायम की : जेपी नड्डा

मसूरी, 15 अप्रैल । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मसूरी में टिहरी से पार्टी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के लिए एक जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर जेपी नड्डा ने देवभूमि को प्रणाम कर अपने संबोधन की शुरुआत की।

जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ आज हम आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। कोरोना काल में भारत की ताकत को सबने देखा है। लॉकडाउन लगाया, लोगों को बचाने का काम किया, वैक्सीन बनाई, दुनिया को नई राह दिखाई। देश ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। कई महामारी में वैक्सीन दशकों तक नहीं आई, लेकिन, मोदी सरकार ने कोरोना वैक्सीन कम समय में बनाकर मिसाल कायम की।

उन्होंने कहा कि डिजिटल क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। भारत के गांवों की तस्वीर बदल रही है। मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में शौचालय, पानी, सड़क सुविधा मिल रही है। सड़कों का जाल बिछ रहा है। पहले गांवों में लोग पैदल चलते थे, लेकिन, आज सड़क सुविधा से लोग जुड़े हैं। पहले लोग गंभीर बीमारी से इलाज नहीं करा पाते थे, लेकिन मोदी सरकार ने पांच लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य योजना दी है। भाजपा ने संकल्प पत्र में 70 साल से ऊपर के लोगों को भी पांच लाख तक का उपचार देने का वादा किया है।

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के विगत 10 वर्ष गरीबों के कल्याण, वंचित वर्ग के उत्थान और महिलाओं के सम्मान सुनिश्चित करने के रहे हैं। मोदी सरकार की नीतियों एवं निर्णयों ने इन्हें सशक्त करने के साथ गरिमापूर्ण जीवन प्रदान किया है। 'विकसित भारत' के चार स्तंभ युवाशक्ति, नारीशक्ति, किसान और गरीबों को समर्पित 'मोदी की गारंटी' संकल्प पत्र जन-जन की आकांक्षाओं को पूरा करने के साथ 'अंत्योदय' के हमारे संकल्प को नया आयाम प्रदान करने वाला है।

जनसभा में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं शहीदों की धरती को नमन करता हूं। उत्तराखंड को बेहतर और श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सरकार काम कर रही है। यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है। नकल विरोधी कानून को संकल्प पत्र में स्थान दिया गया है। उत्तराखंड में हमने दंगा विरोधी कानून बनाया, सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस उसमें भी राजनीति कर रही है। उत्तराखंड के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं देंगे।

--(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news