राष्ट्रीय

पौड़ी गढ़वाल से कांग्रेस नेता प्रदीप तिवाड़ी ने दिया इस्तीफा, हरीश रावत के थे करीबी
16-Apr-2024 2:11 PM
पौड़ी गढ़वाल से कांग्रेस नेता प्रदीप तिवाड़ी ने दिया इस्तीफा, हरीश रावत के थे करीबी

श्रीनगर, 16 अप्रैल । उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है। ठीक तीन दिन पहले उत्तराखंड कांग्रेस को एक बार फिर एक बड़ा झटका लगा है।

उत्तराखंड कांग्रेस के एक और पार्टी नेता ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इस बार पौड़ी गढ़वाल सीट से पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रदीप तिवाड़ी ने इस्तीफा दिया है।

प्रदीप तिवाड़ी ने एक पत्र जारी कर निजी कारणों से कांग्रेस पार्टी के महासचिव का पद और पार्टी छोड़ने की घोषणा की है। प्रदीप तिवाड़ी ने अपना इस्तीफा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को भेज दिया है।

प्रदीप तिवाड़ी पिछले 22 सालों से कांग्रेस के विभिन्न संगठनों में महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके हैं। वो हरीश रावत, गणेश गोदियाल के करीबी लोगों में गिने जाते रहे हैं।

वहीं प्रदीप तिवाड़ी की पत्नी पूनम तिवाड़ी भी राजनीति में सक्रिय हैं। वे भी नगरपालिका श्रीनगर की पहली महिला नगरपालिका अध्यक्ष रही हैं। नगर निगम बनने के बाद से ही वो नगर निगम चुनावों में अध्यक्ष पद की मजबूत दावेदारों में गिनी जाती रही हैं।

अब प्रदीप तिवाड़ी के कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में हलचल मच गई है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news