राष्ट्रीय

नलिन नेगी बने फिनटेक फर्म भारतपे के सीईओ
16-Apr-2024 2:23 PM
नलिन नेगी बने फिनटेक फर्म भारतपे के सीईओ

नई दिल्ली, 16 अप्रैल । फिनटेक कंपनी भारतपे ने मंगलवार को नलिन नेगी को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की।

इसके पहले कंपनी के अंतरिम सीईओ और सीएफओ के रूप में उनके नेतृत्व में भारतपे ने वित्त वर्ष 23 में राजस्व में 182 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

कंपनी की ओर से कहा गया कि अब नए सीएफओ की नियुक्ति की जाएगी।

भारतपे के बोर्ड अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा, "फिनटेक उद्योग में नेगी का व्यपक अनुभव और उनके नेतृत्व में भारतपे की कमाई में हुई वृद्धि को देखते हुए वह कंपनी का नेतृत्व करने के लिए स्वाभाविक पसंद बन जाते हैं।" नेगी 2022 में भारतपे में शामिल हुए थे।

नेगी ने कहा," अब हमारा ध्यान कंपनी को विकास के नए चरण में ले जाना और देश भर में अपने ग्राहकों को सशक्त करने के लिए नए उत्पादोें को लॉन्च करने पर होगा।"

उन्होंने कहा, "हम अपना आधार मजबूत करने और व्यापारियों, भागीदारों व हितधारकों को हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

भारतपे में शामिल होने से पहले नेगी ने एसबीआई कार्ड और जीई कैपिटल सहित वित्तीय सेवा कंपनियों में वरिष्ठ पदों पर कार्य किया।

गौरतलब है कि भारतपे के पास 450 से अधिक शहरों में 1.3 करोड़ से अधिक व्यापारियों का एक नेटवर्क है। यह यूपीआई ऑफलाइन कंपनियों में एक प्रमुख नाम है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news