राष्ट्रीय

तेजस्वी ने पीएम मोदी के दौरे पर कहा, 'अगर काम किया होता तो उसका जिक्र करते'
16-Apr-2024 3:58 PM
तेजस्वी ने पीएम मोदी के दौरे पर कहा, 'अगर काम किया होता तो उसका जिक्र करते'

पटना, 16 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के गया और पूर्णिया में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस बीच उन्होंने विपक्ष पर विभिन्न मुद्दों को लेकर निशाना साधा। उनके दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर 10 वर्षों तक काम किया होता तो उसका जिक्र करते। केवल हमलोगों को गाली दे रहे।

तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हम लोग उम्मीद लगा रहे थे कि बिहार की जनता को कुछ तोहफा देंगे। विशेष राज्य के दर्जा को लेकर, विशेष पैकेज को लेकर कुछ बोलते। 10 साल उन्होंने बिहार के लिए क्या किया, उसके बारे में कुछ बोलते। वे सब भूल गए हैं। उन वादों को वे भूल गए हैं, जो उन्होंने किए थे। भाजपा के घोषणा पत्र में भी बिहार की जनता के लिए कुछ नहीं है।

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पूरे देश को सिर्फ चार चीजें दी है, बेरोजगारी, मंहगाई, गरीबी और जुमला।

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार के युवा को प्रधानमंत्री मूर्ख नहीं समझे। प्रधानमंत्री अपने वादों को भूल गए हैं। आप बिहार आते हैं तो यह बताइए कि आपने क्या किया। यहां आकर केवल भाषण नहीं दीजिए। आगे आप क्या करेंगे, यह मत बताइए, लेकिन, 2014 और 2019 में नौकरी, काला धन, विशेष पैकेज, विशेष राज्य के दर्जे का जो वादा किया था, वह बताएं पूरा हुआ या नहीं।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news