राष्ट्रीय

पंजाब में 'आप' ने चार लोकसभा सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
16-Apr-2024 4:05 PM
पंजाब में 'आप' ने चार लोकसभा सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

चंडीगढ़, 16 अप्रैल। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को पंजाब में चार लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया।

इसके साथ ही, पार्टी ने उन 13 लोकसभा सीटों के लिए अपनी लिस्ट पूरी कर ली है जहां 1 जून को वोटिंग होगी।

आप ने मुक्तसर से विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ को फिरोजपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी ने जालंधर (सुरक्षित) से पवन कुमार टीनू की उम्मीदवारी की घोषणा की है। पंजाब की सत्तारूढ़ आप को दोआब क्षेत्र में अच्छी बढ़त है। दलित नेता टीनू ने 14 अप्रैल को पार्टी का दामन थाम लिया था।

पवन कुमार टीनू अकाली दल के टिकट पर जालंधर के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार 2012 और 2017 में चुने गए थे। उन्होंने 2014 में जालंधर से लोकसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन कांग्रेस नेता संतोख चौधरी से हार गए।

आप में शामिल होने के बाद टीनू ने कहा था कि वह देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए पार्टी में शामिल हुए हैं।

आप ने गुरदासपुर से अमनशेर सिंह और लुधियाना से अशोक पाराशर पप्पी को मैदान में उतारा है।

आप ने अपनी पहली लिस्ट में संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर, अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड्डियां, फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह जीपी, फरीदकोट से करमजीत अनमोल और पटियाला से बलबीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

आप ने अपनी दूसरी सूची में अपने मुख्य प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग को आनंदपुर साहिब से और राज कुमार चब्बेवाल को होशियारपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news