राष्ट्रीय

हमारी सरकार घुसपैठ को खत्म करेगी, भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा : प्रधानमंत्री मोदी
16-Apr-2024 4:32 PM
हमारी सरकार घुसपैठ को खत्म करेगी, भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा : प्रधानमंत्री मोदी

पूर्णिया/गया, 16 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि अगर वह दोबारा सत्ता में आए तो उनकी सरकार घुसपैठ के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो वोट बैंक की राजनीति की वजह से फली-फूली।

प्रधानमंत्री ने बिहार के सीमांचल के पूर्णिया जिले में एक रैली में यह बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘‘देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले सभी तत्व सरकार की नजर में हैं। चार जून का परिणाम सीमांचल की सुरक्षा को तय करेगा ।’’

पूर्णिया जिले की सीमा नेपाल और बांग्लादेश से लगती है।

मोदी ने कहा,‘‘ वोट बैंक की राजनीति के कारण सीमांचल क्षेत्र में घुसपैठ को बढ़ावा मिला जिससे सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा पैदा हो गया है और इस क्षेत्र में रहने वाले दलितों समेत गरीबों को नुकसान हुआ है। कई बार उन पर हमले हुए और उनके घरों में आग लगा दी गई ।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जो लोग राजनीतिक फायदे के चलते सीएए का विरोध कर रहे हैं, वे यह जान लें, यह मोदी है, जो न डरने वाला है, न ही झुकने वाला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राजग सरकार सीमा पार आतंकवाद को खत्म करने, अनुच्छेद 370 को हटाने और अयोध्या में राम मंदिर जैसे बड़े कार्य करने में सक्षम रही है।

पूर्णिया से पहले प्रधानमंत्री ने गया में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था। दोनों स्थानों पर उनके भाषणों में संविधान और बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर का जोरदार उल्लेख था।

मोदी ने कहा, ‘‘मैं गरीबों, पिछड़े वर्गों, दलितों का हूं क्योंकि मैं उन्हीं के बीच से आया हूं। मोदी को यह पद राजेंद्र बाबू और बाबा साहब अंबेदकर का दिया हुआ है जिन्होंने संविधान का निर्माण किया। यह संविधान न होता तो कभी ऐसे पिछडे़ परिवार में पैदा हुआ गरीब का एक बेटा देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता था ।’’

देश के संविधान को लेकर मोदी की यह टिप्पणी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के इस आरोप के एक दिन बाद आया है कि भाजपा के नेता खुलेआम संविधान को बदलने की बातें कर रहे हैं लेकिन पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने दोनों ही स्थानों पर अपने भाषण में राजद पर तीखा हमला किया और उसपर बिहार में सत्ता में रहने के दौरान ‘‘जंगलराज’’ और भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगले पांच वर्षों में भ्रष्टाचार पर राजग सरकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

प्रसाद को चारा घोटाले के मामलों में दोषी ठहराया गया है जबकि उनके छोटे बेटे और संभावित उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव समेत उनके परिवार के कई सदस्य ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले में नामजद हैं।

प्रधानमंत्री की पूर्णिया की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अनुपस्थित रहे जबकि भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू के उम्मीदवार संतोष कुमार कुशवाहा इस संसदीय क्षेत्र से राजग उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड रहे हैं।

मोदी ने परोक्ष रूप से कांग्रेस का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, ‘‘आपातकाल के दौरान हमारे विरोधियों ने संविधान से छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। वे सब कुछ एक परिवार के हितों की पूर्ति के लिए चाहते हैं।’’

गया, बिहार की उन चार लोकसभा सीट (अन्य तीन नवादा, जमुई और औरंगाबाद) में से एक है जहां पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है।

आरक्षित सीट गया से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी चुनाव लड़ रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत पूर्णिया सहित बिहार की पांच सीट (अन्य चार किशनगंज, कटिहार, भागलपुर और बांका) पर 26 अप्रैल को मतदान होना है।  (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news