ताजा खबर

रायबरेली, कैसरगंज में बीजेपी, कांग्रेस के उम्मीदवारों का एलान कब
17-Apr-2024 11:06 AM
रायबरेली, कैसरगंज में बीजेपी, कांग्रेस के उम्मीदवारों का एलान कब

photo/ANI

लोकसभा चुनाव 2024 की पहली वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है.

मगर सबसे ज़्यादा सीटों वाले उत्तर प्रदेश की दो चर्चित सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपने उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है.

कैसरगंज और रायबरेली सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है.

हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, इन सीटों पर 20 मई को चुनाव होने हैं. नामांकन दाखिल करने की आख़िरी तारीख़ तीन मई है.

रायबरेली से गांधी परिवार चुनाव लड़ता रहा है. मगर इस बार सोनिया गांधी ने रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने का फ़ैसला किया है. 2014, 2019 में भी इस सीट पर बीजेपी कांग्रेस को हरा नहीं सकी थी.

बीजेपी संभवत: कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम का एलान किए जाने की प्रतीक्षा कर रही है.

यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने कहा- कांग्रेस आलाकमान सही वक़्त आने पर इस बारे में फैसला लेगी, पार्टी ने चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है.

वहीं कैसरगंज सीट पर बीजेपी के बृजभूषण शरण सिंह सांसद रहे हैं. बीते महीनों में उन पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.

इस सीट पर बृजभूषण शरण की मज़बूत पकड़ बताई जाती है. मगर बीजेपी ने अब तक इस सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है.

बसपा और सपा ने भी इस सीट पर अपने उम्मीदवार का नाम नहीं बताया है.

माना जा रहा है कि ये सभी दल बीजेपी के फ़ैसले के बाद ही कदम उठाएंगी. वैसे यूपी की एक चर्चित सीट अमेठी भी है, जहां से राहुल गांधी साल 2019 में स्मृति इरानी के ख़िलाफ़ हार गए थे.

इन चुनावों में बीजेपी ने स्मृति इरानी को फिर टिकट दिया है. मगर कांग्रेस ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news