राष्ट्रीय

निसिथ प्रमाणिक का ईसी से आग्रह, मतदान के दिन बंगाल के मंत्री की गतिविधियों पर रोक लगाएं
17-Apr-2024 3:46 PM
निसिथ प्रमाणिक का ईसी से आग्रह, मतदान के दिन बंगाल के मंत्री की गतिविधियों पर रोक लगाएं

कोलकाता, 17 अप्रैल । कूच बिहार से भाजपा के मौजूदा सांसद निसिथ प्रमाणिक ने बुधवार को चुनाव आयोग (ईसी) से शुक्रवार को मतदान के दिन पश्चिम बंगाल के मंत्री उदयन गुहा की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की।

राज्य मंत्री होने के अलावा, गुहा कूच बिहार लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सात में से एक दिनहाटा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के विधायक भी हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के सूत्रों ने कहा, "आयोग को दिए अपने आवेदन में निसिथ प्रमाणिक ने दावा किया है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी गुहा ने उन पर दो बार हमला कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।"

प्रमाणिक ने यह भी दावा किया कि 2021 विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में हिंसा पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की रिपोर्ट में गुहा का नाम शामिल था।

प्रमाणिक दावा कि गुहा नफरत भरे संदेश फैलाने के लिए बदनाम हैं। उन्होंने आयोग से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि गुहा मतदान के दिन अपने इलाके से बाहर न निकल सकें।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news