ताजा खबर

मनमोहन सिंह का गुणगान करने वालों को शर्म नहीं आती- सोनी
23-Apr-2024 9:39 PM
मनमोहन सिंह का गुणगान करने वालों को शर्म नहीं आती- सोनी

रायपुर, 23 अप्रैल। कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन के बयान पर भाजपा ने पटलवार किया है। रायपुर सांसद सुनील ने कहा की कांग्रेसी हमेशा से देश को लूटकर अपनी तिजोरियों को भरने के काम में लगे हुए हैं । कांग्रेस अपनी छत्तीसगढ़ और पूरे देश में हो रही हार से बौखला गई है। यही वजह है कि कांग्रेस के नेता अपना मानसिक संतुलन खोकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर अनर्गल टिप्पणी लगा रहे है। प्रधानमंत्री के रात्रि में राज भवन में रुकने को लेकर आपत्ति को हास्यास्पद बताया है। साथ ही कहा है कि प्रधानमंत्री के राजभवन में रुकने पर कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा है । 

सुनील सोनी  ने कहा-पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुणगान करने वाले कांग्रेसियों को शर्म नहीं आती है। कांग्रेस भले ही भूल गई होगी लेकिन देश की जनता जानती है, किस तरीके यूपीए की कांग्रेस सरकार ने 10 सालों में देश को लूटने का काम किया। टूजी, थ्री जी, कामनवेल्थ गेम सहित आकाश, पाताल और अंतरिक्ष तक में भी घोटाला कर भ्रष्टचार का विश्व रिकार्ड बना दिया था।

सुनील सोनी ने कहा, कि प्रधानमंत्री ने महिला शक्ति का अपनी योजनाओं के जरिए सशक्त बनाया है। मोदी जी तो महिला शक्ति का वंदन और अभिनंदन करते हैं। राहुल गांधी ने तो हिंदू धर्म में महिला शक्ति का जिस तरीके से उपहास उड़ाया, उसे पूरे देश ने देखा। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने जो एक ऐसी बेटी जिसने अपनी प्रतिभा के दम पर अभिनेत्री बनी कंगना रानौत पर भद्दी और शर्मनाक टिप्पणी करते हुए मंडी में क्या रेट चलने वाली बात कही थी, इसके कांग्रेस ने देश की महिलाओं से माफी मांगना तक उचित नहीं समझा। 

श्री सोनी ने कहा, कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दलों की सोच कितनी संकुचित और संर्कीण हो चुकी है कि वे पीएम मोदी के 10 साल के काम को हिसाब मांगकर यूपीए के कांग्रेस सरकार से तुलना कर रही है। अपने इस हरकत के चलते इंडी गठबंधन के हंसी के पात्र बन गए हैं। आजादी के बाद कांग्रेस के भ्रष्टचारी रूपी दीमक ने देश को खोखला कर दिया था। लेकिन पीएम मोदी की सरकार ने आज देश को विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था के रूप में खड़ा कर दिया है। 


श्री सोनी  ने कहा  भ्रष्टाचार का स्मारक बनने वाली कांग्रेस की भूपेश सरकार ने मां गंगा की सौगंध खाकर शराबबंदी नहीं महिलाओं के साथ विश्वासघात किया। भर्ती में घोटाला करने बेरोजगार युवाओं का हक छीनने वाली भूपेश सरकार की करतूतों पर  कांग्रेसी नेता यहां पर्दा डालने और जनता को बरगलाने के आ रहे हैं। और अपने झूठे न्याय पत्र का झांसा दे रहे हैं लेकिन जनता इन्हें सबक सीखाने के मतदान के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही है। इस बार कांग्रेस के सभी 11 लोकसभा प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news