ताजा खबर

शराब दुकान से 3 लाख लूटकर भागने वालों की 36 घंटे बाद भी सुराग नहीं
26-Apr-2024 12:32 PM
शराब दुकान से 3 लाख लूटकर भागने वालों की 36 घंटे बाद भी सुराग नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

कोरबा, 26 अप्रैल। पाली की देशी शराब दुकान में हुई 2.93 लाख रुपये की लूट के आरोपियों का घटना के 36 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और संभावित रास्तों में लोगों से पूछताछ कर रही है।

ज्ञात हो कि पाली पाली मुख्य बाजार से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित एवं नेशनल हाईवे से लगे हुए देशी शराब दुकान में रात 9 से 10 बजे के बीच अज्ञात नकाबपोशों ने बंदूक की नोक पर करीब कलेक्शन की राशि 2 लाख 93 हजार रुपये लूट कर बाइक से भाग निकले थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने लुटेरों की धर पकड़ के लिए नाकाबंदी और सघन जांच शुरू कर दी। इस घटना को लेकर पाली में एकबारगी सनसनी फैली हुई है।

लुटेरों के भागने के संभावित रास्तों पर पुलिस लोगों से पूछताछ की जा रही है। बाजार तथा नेशनल हाईवे में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। घटना के समय शराब दुकान में सेल्समैन व सुपरवाइजर सहित तीन लोग मौजूद थे। उनसे भी पूछताछ की जा रही है। अनुमान लगाया गया है कि गमछा बांधकर पहुंचे लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले दुकान व आसपास की अच्छी तरह रैकी की थी। वे शराब दुकान में लगे कैमरों में भी ठीक से दिखाई नहीं दे रहे हैं न ही दुकान की ओर आने जाने वाले रास्तों में उनकी बाइक दिखाई दे रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news