ताजा खबर

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने आरसीबी को आठ विकेट पर 172 रन पर रोका
22-May-2024 9:45 PM
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने आरसीबी को आठ विकेट पर 172 रन पर रोका

अहमदाबाद, 22 मई । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आठ विकेट पर 172 रन ही बना सकी।

आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने 34, विराट कोहली ने 33 और महिपाल लोमरोर ने 32 रन का योगदान दिया।

राजस्थान रॉयल्स के लिए आवेश खान ने 44 रन देकर तीन विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट मिले। युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने एक एक विकेट प्राप्त किया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु :

विराट कोहली का सब बो चहल 33

फाफ डुप्लेसी का पावेल बो बोल्ट 17

कैमरन ग्रीन का पावेल बो अश्विन 27

रजत पाटीदार का पराग बो आवेश खान 34

ग्लेन मैक्सवेल का जुरेल बो अश्विन 00

महिपाल लोमरोर का पावेल बो आवेश खान 32

दिनेश कार्तिक का जायसवाल बो आवेश खान 11

स्वप्निल सिंह नाबाद 09

कर्ण शर्मा का पावेल बो संदीप शर्मा 05

अतिरिक्त : 04

कुल : 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन

विकेट पतन : 1-37, 2-56, 3-97, 4-97, 5-122, 6-154, 7-159, 8-172

गेंदबाजी :

ट्रेंट बोल्ट 4-0-16-1

संदीप शर्मा 4-0-48-1

आवेश खान 4-0-44-3

रविचंद्रन अश्विन 4-0-19-2

युजवेंद्र चहल 4-0-43-1

जारी (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news