ताजा खबर

कलकत्ता हाई कोर्ट के ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द करने पर बोले पीएम मोदी- 'कोर्ट ने तमाचा मारा'
23-May-2024 8:37 AM
कलकत्ता हाई कोर्ट के ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द करने पर बोले पीएम मोदी- 'कोर्ट ने तमाचा मारा'

दिल्ली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कलकत्ता हाई कोर्ट के एक फैसले को मुद्दा बनाकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, “आज ही कोलकाता हाई कोर्ट ने इस इंडी अलायंस को एक बहुत बड़ा तमाचा मारा है. कोर्ट ने 2010 के बाद से जारी सारे ओबीसी सर्टिफिकेट कैंसिल कर दिए हैं. ये इसलिए किए गए क्योंकि पश्चिम बंगाल की सरकार ने मुसलमानों के वोट बैंक के लिए, अनाप शनाप मुसलमानों को ओबीसी बनाने के सर्टिफिकेट दे दिए.”

पीएम मोदी ने कहा, “ ये वोटबैंक की राजनीति, ये तुष्टिकरण की राजनीति, ये तुष्टिकरण की सनक हर हद पार कर रही है. आज कोर्ट ने तमाचा मारा है.”

बुधवार को कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी अदर बैकवर्ड क्लास यानी ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द करने का आदेश दिया है.

कोर्ट का कहना है कि प्रशासन ने नियमों की अनदेखी कर सर्टिफिकेट जारी किए.

'हिंदू-मुस्लिम….'

पीएम मोदी ने कहा, “ये खान मार्केट गैंग, ये पाप की भागीदार है. यही लोग कहते हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. ये लोग लगातार सरकारी जमीनें, वक्फ बोर्ड को दे रहे हैं. बदले में वोट मांग रहे हैं. ये लोग देश के बजट का पंद्रह प्रतिशत अल्पसंख्यकों के लिए रिजर्व करना चाहते हैं.”

उन्होंने कहा, “ये लोग बैंकों से मिलने वाले लोन को भी धर्म के आधार पर देना चाहते हैं. ये धर्म के आधार पर सरकारी टेंडर देना चाहते हैं. ये धर्म के आधार पर सपोर्ट्स में खिलाड़ियों की एंट्री करना चाहते हैं. ये वोट बैंक राजनीति की पराकाष्ठा है.”

मोदी ने कहा कि अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए विपक्षी दल सीएए का विरोध कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, “मोदी जितनी बार मुसलमान शब्द बोले, उसको कह देना कि वो सांप्रदायिकता का भाषण कर रहा है. साथियों जब मैं इनकी घोर सांप्रदायिक हरकतों को हकीकतों के द्वारा, तथ्यों के द्वारा एक्सपोज कर रहा हूं तो इनका पूरा इको सिस्टम चिल्लाता है कि मोदी हिंदू मुसलमान कर रहा है.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news