ताजा खबर

स्विमिंग पूल में डूबने से 11 साल के लड़के की मौत, परिजनों ने किया विरोध
23-May-2024 11:06 AM
स्विमिंग पूल में डूबने से 11 साल के लड़के की मौत, परिजनों ने किया विरोध

नयी दिल्ली, 23 मई। बाहरी-उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक स्विमिंग पूल में डूबने से 11 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दो पुलिस अधिकारियों की पत्नियां स्विमिंग पूल का संचालन करती हैं।

पुलिस ने बताया कि बच्चे के परिजनों ने इस घटना में गड़बड़ी का आरोप लगाया और बुधवार को अलीपुर पुलिस थाने के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया।

उसने बताया कि अब तक की जांच में किसी भी तरह की गड़बड़ी का संकेत नहीं मिला है, लेकिन जांच जारी है।

बाहरी-उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रवि सिंह ने बताया कि धारा 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि बच्चे के पिता भी स्विमिंग पूल में उसके साथ थे और वह फोन पर बात करने के लिए बाहर आए थे। जब वह लौटे तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा पूल के अंदर बेहोश पड़ा हुआ था।

उन्होंने बताया कि लड़के को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार के सदस्यों ने अलीपुर पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि लड़के की मौत किसी गड़बड़ी के कारण हुई है।

उन्होंने कहा कि अब तक जांच में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है, लेकिन पता चला है कि पूल 'अनधिकृत तरीके' से चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि दिल्ली पुलिस के एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और एक उप-निरीक्षक (एसआई) की पत्नियां मिलकर स्विमिंग पूल का संचालन करती हैं। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news