ताजा खबर

बंगाल: नंदीग्राम में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता की हत्या के बाद आगजनी
23-May-2024 5:20 PM
बंगाल: नंदीग्राम में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता की हत्या के बाद आगजनी

प्रभाकरमणि तिवारी

पश्चिम बंगाल के तमलुक संसदीय क्षेत्र के नंदीग्राम में बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता की हत्या हुई है. बीजेपी का आरोप है कि ये हत्या तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने की है. इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया है.

मामले की सूचना मिलते ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह टायर जला कर प्रदर्शन किया और रास्ता रोका. इलाके की कुछ दुकानों में भी आगजनी की गई. इसके बाद भारी तादाद में मौके पर पहुंचे पुलिस और केंद्रीय बल के जवानों ने भीड़ को तितर-बितर कर परिस्थिति पर काबू पाया. लेकिन इलाके में अभी भी काफ़ी तनाव है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

इस इलाके में छठे चरण में यानी 25 मई को मतदान होना है.

पुलिस ने बताया कि इलाके के सोनाचूड़ा में बीती रात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने धारदार हथियारों से बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. इसमें एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए कोलकाता भेजा गया है.

बीजेपीने इस हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. लेकिन तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि यह बीजेपी के अंदरूनी कलह का नतीजा है. पुलिस के मुताबिक,इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस महिला की मौत हुई है उसका नाम रथीबाला आड़ी है.

हत्या के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं.

उन्होंने सोनाचूड़ा के मनसापुकुर बाजार इलाके में सड़क पर पेड़ गिरा कर प्रदर्शन शुरू किया. कई जगह टायरों में आग लगा कर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई. इस दौरान कुछ दुकानों में आग भी लगा दी गई. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news