ताजा खबर

मुठभेड़ : 7 नक्सलियों के शव-हथियार बरामद
23-May-2024 7:55 PM
मुठभेड़ :  7 नक्सलियों के शव-हथियार बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 23 मई।
गुरुवार को बीजापुर और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जवानों ने घटनास्थल से सात वर्दीधारी नक्सलियों के शव तथा सात हथियार बरामद किए हैं। एसपी ने इसकी पुष्टि की है।

नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन के दौरान तीनों जिलों से 1250  से ज्यादा जवान निकले थे। नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। तीन जिलों के डीआरजी, बस्तर फाइटर और एसटीएफ के जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। घटनास्थल पर रूक-रूक कर लगातार फायरिंग हो रही है। 

अबूझमाड़ में हार्डकोर नक्सलियों की सूचना पर बीजापुर और नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबल का संयुक्त दल सर्च ऑपरेशन पर निकला था।  सर्च ऑपरेशन के दौरान बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ इलाके में नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर के डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ के संयुक्त बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। समाचार लिखे जाने शाम साढ़े 7 बजे तक सात वर्दीधारी नक्सलियों के शव तथा सात हथियार बरामद किए हैं।

नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि  नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में प्लाटून नंबर 16, और इंद्रावती एरिया कमिटी के नक्सलियों की सूचना पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीमें सर्च अभियान पर निकली थी।

गुरुवार सुबह करीब 11 बजे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी तक रुक- रुक कर जारी है । घटना स्थल से अब तक सात वर्दीधारी नक्सलियों के शव तथा सात हथियार बरामद हुए हैं। कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।

पुलिस की जारी विज्ञप्ति अनुसार 21 मई को नारायणपुर बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में प्लाटून नंबर 16 और इंद्रावती एरिया कमिटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीमें संयुक्त नक्सल गश्त सर्च अभियान पर निकली थी।
 
23 मई की सुबह लगभग 11 बजे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की। जवानों ने भी मुस्तैदी से मोर्चा सम्भाला और दिन भर रुक रुक कर मुठभेड़ चलता रहा।  शाम को भी रुक रुक कर मुठभेड़ अभी भी जारी है।जवान नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हंै।

 सर्च में अब तक सात वर्दीधारी नक्सलियों के शव तथा सात हथियार बरामद हुए है और कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। विस्तृत जानकारी मुठभेड़ और फाइनल सर्च के बाद पृथक से दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news