ताजा खबर

कांग्रेस में कलह, सिसोदिया ने पार्टी कोष में गड़बड़ी पर खरगे को सौंपा शिकायतों का पुलिंदा
04-Jul-2024 6:31 PM
कांग्रेस में कलह, सिसोदिया ने पार्टी कोष में गड़बड़ी पर खरगे को सौंपा शिकायतों का पुलिंदा

  सैलजा-वेणुगोपाल से भी मिले  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जुलाई। 
प्रदेश कांग्रेस का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस कड़ी में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री, और एआईसीसी सदस्य अरूण सिसोदिया ने पार्टी के कोष में गड़बड़ी, और विधानसभा व लोकसभा चुनाव में हार को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पुलिंदा सौंपा है। उन्होंने इसके लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल को जिम्मेदार ठहराया है। 

सिसोदिया दिल्ली में है, और कांग्रेस के सीनियर नेताओं से मिल रहे हैं। वो संगठन चुनाव में खरगे के पोलिंग एजेंट भी रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री सिसोदिया ने 45 पेज का दस्तावेज तैयार किया है, और उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे, प्रभारी महामंत्री (संगठन) केसी वेणुगोपाल से बुधवार को मुलाकात की। 

सिसोदिया ने इन नेताओं को पार्टी के कोष में गड़बड़ी की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि पार्टी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल द्वारा अपने मित्र पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी टेसू मीडिया गाजियाबाद को 5 करोड़ 89 लाख रुपये बिना प्रदेश अध्यक्ष की जानकारी में लाए कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद संगठन को किसी प्रकार का आर्थिक सहयोग नहीं किया गया था। 

सिसोदिया ने यह भी बताया कि ब्लॉक और जिला अध्यक्षों को 5-10 हजार रूपये भी संगठन के काम के लिए नहीं दिया गया जबकि अपने परिवार के लोगों को एक कमरे में बैठकर निजी लोगों को गवाह बनाकर भुगतान किया गया। उन्होंने कहा कि यह एक तरह से गबन का मामला है। उन्होंने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हार के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल को जिम्मेदार ठहराया है। सिसोदिया ने यह भी कहा है कि पूर्व सीएम को छत्तीसगढ़ की राजनीति से बाहर करना जरूरी है तभी यहां पार्टी बेहतर ढंग से काम कर पाएगी। सिसोदिया ने मीडिया प्रभारी जयराम रमेश और पार्टी की पूर्व महामंत्री शैलजा से मिलकर से भी मिलकर उन्हें पार्टी की स्थिति से वाकिफ कराया और शिकायतों का पुलिंदा सौंपा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news