ताजा खबर

पीएससी भर्ती में गड़बड़ी, सीबीआई जांच अब तक शुरू नहीं
04-Jul-2024 6:34 PM
पीएससी भर्ती में गड़बड़ी, सीबीआई  जांच अब तक शुरू नहीं

  संस्कृति विभाग में भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत पीएमओ तक पहुंची  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जुलाई। सरकार ने राज्य सेवा भर्ती परीक्षा-2021 में गड़बड़ी की सीबीआई जांच के आदेश दे चुकी है लेकिन अब तक जांच शुरू नहीं हो पाई है। इससे परे पीएससी से संस्कृति विभाग में भर्ती में भी गड़बड़ी की शिकायत हुई है। पीएससी से चयन प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध कराने से इंकार करने पर अभ्यर्थियों ने पीएमओ में शिकायत की है। 

राज्य सेवा भर्ती परीक्षा-2021 में गड़बड़ी की शिकायत पर सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। सीबीआई जांच के आदेश को भी 4 महीने हो चुके हैं। सीबीआई ने एफआईआर तो दर्ज कर लिया है लेकिन जांच शुरू नहीं हुई है। सीबीआई ने कुछ बिंदुओं पर सरकार से जानकारी भी मांगी है और इसको लेकर पत्र व्यवहार चल रहा है। मगर जांच की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी है। पीएससी से जुड़े सूत्रों ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में बताया कि राज्य सेवा भर्ती परीक्षा-2021 के सारे दस्तावेज सीलबंद है। सीबीआई ने पीएससी से अब तक कोई संपर्क नहीं किया है। 

दूसरी तरफ, पीएससी के माध्यम से संस्कृति विभाग में द्वितीय श्रेणी के 7 पदों पर चयन प्रक्रिया पिछले साल अगस्त में हुई थी। इस भर्ती में धांधली का भी आरोप लगा है और इससे जुड़े कई प्रमाण असफल अभ्यर्थियों ने जुटाए हैं। 

बताया गया कि चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत सीएम विष्णुदेव साय से की गई थी। साय ने जांच का भरोसा दिलाया है। यह शिकायत तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन ने की है। इससे परे भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का मामला हाईकोर्ट में भी लंबित है। यही नहीं, चयन प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेज आरटीआई के माध्यम से मांगा गया था मगर पीएससी और संस्कृति विभाग द्वारा इससे इंकार करने पर एक अभ्यर्थी आराधना चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत की है। चतुर्वेदी ने इस पूरे मामले में पीएमओ से जांच कर हस्तक्षेप का आग्रह किया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news