अंतरराष्ट्रीय

पाक 29 को करतारपुर साहिब गलियारा फिर खोलेगा
27-Jun-2020 5:49 PM
पाक 29 को करतारपुर साहिब गलियारा फिर खोलेगा

इस्लामाबाद, 27 जून (वार्ता)। दुनिया भर के धार्मिक स्थलों के फिर से खोले जाने के बीच पाकिस्तान ने सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर साहिब गलियारा सोमवार (29 जून) से फिर से खोलने का फैसला किया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। श्री कुरैशी ने ट्वीट कर कहा, चूंकि दुनिया भर के धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं, पाकिस्तान सभी सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर साहिब गलियारा को फिर से खोलने की तैयारी में है। भारत को जानकारी दी जाती है कि हमारी तैयारी 29 जून को महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर गलियारे को फिर से खोलने की है।

गौरतलब है कि विश्व में कोरोना महामारी के प्रसार के मद्देनजर एहतियात के तौर पर श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर साहिब गलियारा बंद कर दिया गया था।

करतारपुर साहिब गलियारा का उद्घाटन पिछले वर्ष नौ नवंबर को सिखों के प्रथम गुरु, गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर किया गया था। भारत के सिख बिना किसी बाधा के पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब की यात्रा कर सकें इसलिए इस गलियारे का निर्माण कराया गया था।

करतारपुर साहिब सिखों का पवित्र तीर्थस्थल है। यह गुरुनानक देव जी का निवास स्थान था और यहीं पर उनका निधन हुआ था। बाद में उनकी याद में यहां पर गुरुद्वारा का निर्माण किया गया। करतारपुर साहिब पाकिस्तान के नारोवाल जिले में स्थित है और यह भारत के पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से करीब तीन किलोमीटर दूर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news