अंतरराष्ट्रीय

दुनिया भर में हो रहा 141 कोरोना टीकों का विकास-डब्ल्युएचओ
02-Jul-2020 2:46 PM
दुनिया भर में हो रहा 141 कोरोना टीकों का विकास-डब्ल्युएचओ

मॉस्को, 2 जुलाई (स्पूतनिक)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्युएचओ) के महानिदेशक डॉ. तेद्रोस गेब्रियेसस ने कहा है कि वर्तमान में दुनिया भर कोविड-19 के 141 टीके विकसित किए जा रहे हैं।

डॉ. गेब्रियेसस ने वाश्ंिागटन पोस्ट अखबार के लिए लेख में कहा, ‘कोरोना के टीके के विकास के लिए जो अंतरराष्ट्रीय सहयोग मिल रहा है, उसकी महत्ता पर विचार करें।  यह लगभग उसी समय शुरू किया गया जब कोरोनो वायरस का अनुक्रम ऑनलाइन साझा किया गया था और अब 141 टीकों का विकास किया जा रहा है। अग्रणी उम्मीदवार टीके की सफलता से महज कुछ महीनों दूर हैं। निश्चित रूप से पूर्ण सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है, लेकिन हम आशान्वित हैं।’

उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा संगठन को वित्तीय मदद रोकने संबंधी टिप्पणी के बावजूद अमेरिका डब्ल्यूएचओ के साथ अपना सहयोग जारी रखेगा। डब्ल्युएचओ ने कोरोना प्रकोप को 11 मार्च को महामारी घोषित किया। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में कोरोना से 1.06 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हैं तथा 515,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news