अंतरराष्ट्रीय

बगदाद में अमरीकी दूतावास पर रॉकेट हमला विफल
05-Jul-2020 6:21 PM
बगदाद में अमरीकी दूतावास   पर रॉकेट हमला विफल

बगदाद, 5 जुलाई (वार्ता)। इराक की राजधानी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर रविवार को तडक़े रॉकेट हमला किया गया लेकिन पेट्रियॉट वायु रक्षा प्रणाली ने इसे बीच में ही नाकाम कर दिया मगर इस घटना में एक बच्चा घायल हो गया।

स्थानीय मीडिया ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि बगदाद के मध्य में स्थित ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास पर हमले का प्रयास किया गया। लेकिन मिसाइल को बीच में ही पेट्रियॉट वायु रक्षा प्रणाली ने रोक दिया। इसके बाद मिसाइल दूतावास के पास स्थित एक आवासीय इमारत पर जा गिरी।

सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में किसी की भी मौत नहीं हुयी। लेकिन एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट हमले के कई प्रयासों के बाद ग्रीन जोन में स्थित अमेरिकी बलों ने पैट्रियट वायु रक्षा प्रणली का परीक्षण किया जिसके चंद घंटे बाद यह घटना हुई। इराकी सांसदों ने इसे भडक़ाने वाला बताते हुए इस परीक्षण की निंदा की है।

ग्रीन ज़ोन में सरकारी कार्यालय, दूतावास स्थित है तथा यह बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाने वाली भारी सुरक्षा वाली सडक़ के माध्यम से भी जुड़ता है। इस इलाके को नियमित रूप से रॉकेट हमलों से निशाना बनाया जाता रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news