कारोबार

सीबीएसई 10वीं में शहर के टॉपर बच्चों का शानदार फरफार्मेंस
16-Jul-2020 7:16 PM
सीबीएसई 10वीं में शहर के टॉपर बच्चों का शानदार फरफार्मेंस

ज्ञान गंगा एकेडेमी

रायपुर, 16 जुलाई। मध्य भारत का ख्यातिलब्ध यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है। इस विद्यालय का  स्वर्णिम इतिहास है कि यहां के छात्र-छात्राअें ने देश - विदेश में अपनी प्रतिभा के द्वारा पद और प्रतिष्ठा की प्राप्ति की है। इसी गौरवमयी परम्परा की कडी को आगे बढाते हुये केन्द्रीय माध्यमिक श्क्षिा बोर्ड द्वारा घोषित 10 वीं का इस वर्ष का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है। इस वर्ष विद्यालय के 159 छात्र छात्रायें सम्मिलित हुये जिसमें 140 छात्रों ने 80: से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किये। गणित और संस्कृत में 4 छात्रों के 100 अंक प्राप्त हुए। प्राजक्ता गुप्ता 98,2त्न, योगी पटेल 98.2त्न, माही आजमानी 96त्न, सोनाक्षी सतपथी 95.8त्न, अपूर्वा सिंह 95.6त्न अभिनंदन जैन 94.8, अनु वर्मा 94, आदर्श मंजूनाथ नायक एवं लाभांश देवांगन 93.4, श्रेया गुप्ता 93.2, पी चिराग 93, शांतनु कुलकर्णी 92.8, अभिषेक भालसे व कृष अग्रवाल 92.4, विनायक पाणीग्राही 92.2, कुणाल अग्रवाल 92, वेदिका जैन 91.8, अरीन परासर एवं हर्षिल सलूजा 91.6, रेहा चौधरी, आयुषी जंघेल एवं गौतम बाफना 90.8, आयुष कैवत्र्य 90.2, आस्था दीप टोप्पो. चंचल वर्मा, मेघा अग्रवाल 90 प्रतिशत अंक हासिल किए।

डीपीएस रायपुर

रायपुर, 16 जुलाई। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर के छात्रों ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए दसवीं बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। शैक्षणिक सत्र 2019-20 की कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के आर्यन अग्रवाल ने 98.4त्न अंक हासिल कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया। विद्यालय के आर्णव मरोठिया, पार्थ सोनोने, शुभम अग्रवाल तथा रोहन हिंडोचा ने 98त्न अंक हासिल किए।  पाखी दुबे ने 97.8त्न, प्रियांशी रॉय ने 97.6त्न, अदित महावर ने 97.2त्न,  के साथ जय जैन, नंदिनी जालान और मायशा धर्मानी ने 97त्न  अंक हासिल कर अपनी उत्कृष्टता साबित की। कुल 234 छात्रों में से 43.2त्न छात्रों ने 90: से अधिक अंक हासिल किए। 69.2त्न छात्रों ने 80त्न तथा 78त्न  छात्रों ने 75:  से अधिक अंक हासिल किए। साथ-ही 100त्न छात्रों ने यह परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर विद्यालय के उत्कृष्ट परिणामों का इतिहास दोहराया।  छात्रों ने अपनी सफलता में डी.पी.एस. रायपुर की उम्दा शिक्षण तकनीक और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को महत्वपूर्ण बताया। विदित हो कि दो दिन पूर्व घोषित हुए बारहवीं बोर्ड के रिज़ल्ट में भी डीपीएस रायपुर के छात्रों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया और छात्रा निकिता सैनी ने 98.4त्न अंक हासिल कर शहर में टॉप किया।

स्कॉलर्स इंग्लिश स्कूल

रायपुर, 16 जुलाई। सत्र 2019-20 सीएसईबी परीक्षा परिणाम में स्कॉलर्र्स इंग्लिश मीडियम स्कूल सिविल लाइन विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिनमें 37 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 19 बच्चों ने  85 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किया है। जिनमें तान्या खत्री 95त्न, आर्यन गिरि 93त्न, अंजलि पासवान 92त्न, कैफ गोवानी 91त्न, नवीन लुल्ला 90त्न, ध्रुवी छाबरिया 90त्न जिन्होंने गणित  विशय में 100 में से 100 अंक अर्जित कर शाला को गौरवान्वित किया। इस परीक्षा परिणाम में बच्चों की मेहनत और शाला प्रबंधन की सक्रियता रही। विद्यालय के संचालक पन्नालाल नत्थानी एवं स्कूल प्रबंधन समीति के निदेशक आर. के. तिवारी एवं राघव नत्थानी, प्राचार्या नीता अवस्थी, उप-प्राचार्य, एफ. बी. मंगेर वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रों के मेहनत और उनके परीक्षा परिणाम की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news