कारोबार

महिला सहायता समूहों से बनावाई जा रही हैं राखियां-कैट
19-Jul-2020 4:25 PM
महिला सहायता समूहों से बनावाई जा रही हैं राखियां-कैट

रायपुर, 19 जुलाई। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कन्फेडेरशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स कैट द्वारा ग्राम की महिलाओं को ग्राम में महिलाओं के साथ मिलकर राखी बनाने की विधियां की समग्र जानकारी एवं उनके सामानों की सूची, तथा अलग अलग डिजाइन प्रिंट एवं मोबाइल के माध्यम से देने का प्रयास किया जा रहा है । इस हेतु सभी सदस्यों को अवगत कराया गया है, इसको अधिक से अधिक ग्रामीण महिलाओं एवं महिला सहायता समूह तक पहुचानें की व्यवस्था करने की कोशिश की जा रही है, चीन से आयातित राखियों की जगह भारत एवं ग्रामीण महिलाओं के हाथों की बनी राखियाँ भाइयों के हाथों में बांधी जा सके।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि महिलाओं के द्वारा बनाये गए उत्पादों को विक्रय के लिए कैट जो की व्यपारियों एवं व्यापारिक संगठनों का सबसे बड़ा अखिल भारतीय संगठन है, तथा प्रदेश व्यापारिक संगठनों से आह्वान किया है, की वे आगे आये एवं इसके लिए खरीद सेंटर हर तहसील, जिले में खोले ताकि समय से पहले इसका वितरण हो सके। 

श्री पारवानी ने विज्ञप्ति में बताया की इस बार 3 अगस्त सोमवार को पूरे देश में राखी का त्यौहार मनाया जाएगा, ऐसे में हम राखी के खास अवसर पर घर में राखी बनाने का तरीका बता रहे हैं। हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला राखी का त्योहार , साल 2020 में 03 अगस्त दिन सोमवार के दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं, राखी बनाने का तरीका एवं इसे आप दुकानदारों को बेचने हेतु दें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news