अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में बेरोजगार बीमा लेने वालों की संख्या 14.16 लाख
27-Jul-2020 9:19 AM
अमेरिका में बेरोजगार बीमा लेने वालों की संख्या 14.16 लाख

photo credit : AP

बीजिंग, 26 जुलाई (आईएएनएस)| अमेरिकी श्रमिक मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेरिका में पहली बार बेरोजगार बीमा लेने का आवेदन देने वाले लोगों की संख्या 14.16 लाख रही। कोविड-19 के प्रकोप के बाद अमेरिका में क्रमश: 18 हफ्तों में पहली बार बेरोजोगार बीमा लेने का आवेदन देने वाले लोगों की संख्या 10 लाख से ज्यादा है। गोल्डमैन सैक्स के प्रथम अमेरिकी अर्थशास्त्री डेविड मेरिक ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अमेरिका के कुछ राज्यों को और ज्यादा उपभोग गतिविधियां बंद करनी पड़ी है। जबकि आर्थिक बहाली की प्रक्रिया में बंद होने से उद्यमों और रोजगार बाजार पर लम्बे अरसे का नुकसान पहुंच सकेगा।

अमेरिका की आर्थिक प्रेरणा योजना में बेरोजगार लोगों को हर हफ्ते अतिरिक्त 600 यूएस डॉलर का भत्ता देने का कदम भी इस महीने के अंत में खत्म होगा। अनुमान है कि करीब 2.5 करोड़ लोग अगस्त माह से इससे प्रभावित हो सकेंगे। यह इस बात का द्योतक है कि अमेरिकी नागरिकों की सामूहिक उपभोग शक्ति हर हफ्ते 19 अरब यूएस डॉलर कम की जाएगी, जो रियल स्टेट उद्योग, फुटकर विक्रेताओं और अनेक बड़े, मध्यम व छोटे उद्यमों पर असर पड़ सकेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news