अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश के अस्पताल मालिक को 28 दिनों के रिमांड पर भेजा गया
27-Jul-2020 1:10 PM
बांग्लादेश के अस्पताल मालिक को 28 दिनों के रिमांड पर भेजा गया

सुमी खान 
ढाका, 27 जुलाई (आईएएनएस)
बांग्लादेश के एक अस्पताल के मालिक को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कथित तौर पर अस्पताल के मालिक ने हजारों फर्जी कोविड -19 टेस्ट परिणाम जारी किया और विभिन्न लोगों और संगठनों से करीब 12.5 करोड़ टका का गबन किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, उन्हें 28 दिनों के रिमांड पर भेजा गया है। 

रीजेंट ग्रुप के चेयरमैन मोहम्मद शाहेद को ढाका में धोखाधड़ी के चार मामलों में 28 दिन के रिमांड पर रखा गया है। उनके खिलाफ उत्तर पश्चिम और उत्तर पुर्बा पुलिस स्टेशनों में दर्ज कराए गए चारों मामलों में से प्रत्येक के लिए सात-सात दिन यानी कुल 28 दिनों के लिए रिमांड पर रखा गया है।

शाहेद ने रविवार को ढाका के एक कोर्ट में कहा, "देश में सामान्य स्थित वापस लौटने और व्यवसायों के फिर से शुरू होने के बाद मैं धीरे-धीरे सभी को पैसे वापस कर दूंगा।"

पुलिस द्वारा उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद और 40 दिनों के लिए उनकी हिरासत मांगी जाने के बाद ढाका मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट राजेश चौधरी ने रिमांड मंजूर कर ली है।

शाहेद को सतखीरा से तब गिरफ्तार किया गया जब वह भारत भागने के लिए नाव पर बैठा था। 

हालांकि शाहेद ने कोर्ट से कहा कि वह बीमार होने के साथ ही पिछले कुछ दिनों से रिमांड पर है, इसलिए उसकी रिमांड सुनवाई ईद के बाद की जाए।

रिमांड याचिकाओं का विरोध करते हुए बचाव पक्ष के वकीलों ने कोर्ट में कई ऐसी याचिकाएं प्रस्तुत कीं, जिसमें मामलों के आरोपियों को जमानत दी गई। हालांकि, कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी।

इसके अलावा कोर्ट ने रीजेंट अस्पताल के प्रबंध निदेशक (एमडी) मसूद परवेज को भी तीन मामलों में पूछताछ के लिए 21 दिन के रिमांड पर भेजा है। वहीं मामले के छह अन्य आरोपी केस दर्ज होने के बाद से ही गायब हैं।

शाहेद के खिलाफ 4 मामलों में से 3 मामले उत्तर पश्चिम पुलिस स्टेशन और एक मामला उत्तर पूर्व पुलिस स्टेशन में साथ दर्ज किया गया था। वहीं मसूद परवेज के खिलाफ दर्ज किए गए तीन मामलों में से 2 मामले उत्तर पश्चिम पुलिस स्टेशन और एक ढाका के उत्तर पूर्व पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news