अंतरराष्ट्रीय

धरती पर लौट रहे दोनों अमरीकी अंतरिक्षयात्री
02-Aug-2020 12:06 PM
धरती पर लौट रहे दोनों अमरीकी अंतरिक्षयात्री

फ्लोरिडा, 2 अगस्त। अंतरिक्ष में गए स्पेसएक्स और नासा के दो अंतरिक्षयात्री आज धरती पर लौट रहे हैं। ऐस्ट्रोनॉट्स क्रशड्ढद्गह्म्ह्ल क्चद्गद्धठ्ठद्मद्गठ्ठ और ष्ठशह्वद्दद्यड्डह्य ॥ह्वह्म्द्यद्ग4 ने स्पेस स्टेशन को छोड़ दिया है और धरती की तरफ बढ़ रहे हैं। स्पेसएक्स और नासा 45 वर्ष में पहली बार किसी अंतरिक्षयात्री को सीधे समुद्र में उतारने जा रहा है। 

अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ट्वीट करके बताया कि स्पेसएक्स ड्रैगन एंडेवर अंतरिक्ष से निकल चुका है और धरती पर आ रहा है। नासा ने ट्वीट के जरिए बताया कि ड्रैगन एंडेवर इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन के चारों और मौजूद अप्रोच एलिपसॉइड से बाहर निकल गया है और सुरक्षित स्थान पर है। 

नासा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक विडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘स्पेसएक्स ड्रैगन एंडेवर लगातार नीचे की ओर बढ़ रहा है और स्पेस स्टेशन के ऑर्बिट के सामने है। हमारे क्रू की धरती के लिए यात्रा जारी है।’ 

चक्रवात इसायस ने शनिवार की सुबह बहामास में तबाही मचाई और अब फ्लोरिडा की तरफ बढ़ गया है। चक्रवात की वजह से अंतरिक्षयात्रियों को लैंडिंग में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। इसके मद्देनजर उस तूफान पर करीबी नजर रखी जा रही है, जिसके फ्लोरिडा के पूर्वी तट से टकराने की आशंका है। 

2011 के बाद पहली बार अमेरिका का कोई मानव मिशन अंतरिक्ष में गया है। नासा ने केनेडी स्पेस सेंटर से 30 मई को यह मिशन रवाना किया था। अंतरिक्ष यात्री 31 मई से ही इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं। इस दौरान अंतरिक्ष में चहलकदमी करने के अलावा इन्होंने कई प्रयोग भी किए हैं। (navbharattimes.indiatimes.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news