कारोबार

वॉट्सऐप का नया वॉलपेपर फीचर, बढ़ेगा चैटिंग का मजा
01-Sep-2020 12:22 PM
वॉट्सऐप का नया वॉलपेपर फीचर, बढ़ेगा चैटिंग का मजा

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स लाता रहता है. कंपनी एक नए वॉलपेपर फीचर पर काम कर रही है.

वॉट्सऐप एक नए वॉलपेपर फीचर पर काम कर रहा है. इससे यूजर अलग-अलग चैट के लिए अलग-अलग वॉलपेपर सेट कर सकेंगे. इस नए फीचर को पहले iOS बीटा वर्जन में देखा गया था. अब यह ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी डेवलप किया जा रहा है. ऐंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप के v2.20.199.5 बीटा वर्जन में यह फीचर देखा गया है. 

वॉट्सऐप का नया वॉलपेपर फीचर अभी अंडर-डेवलपमेंट है, जिसकी वजह से यह बीटा यूजर्स के लिए भी उपलब्‍ध नहीं है. उम्‍मीद है वॉट्सऐप जल्‍द इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट करेगा. इसके बाद इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा. हालांकि, वॉट्सऐप ने इसके लिए कोई डेट या टाइमलाइन नहीं बताई है. 

वॉट्सऐप ने ऐंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप v2.20.199.5 बीटा वर्जन में नया वॉलपेपर फीचर देखा. वॉट्सऐप फीचर ट्रैकर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जब यूजर ऐप में डिफॉल्‍ट वॉलपेपर चुनेगा, तो यह वॉट्सऐप वॉलपेपर ऐप डाउनलोड करने के लिए पूछेगा. यह एक ऑफिशियल वॉटसऐप ऐप है, जहां इसके लिए वॉलपेपर्स मिलते हैं. 

वॉट्सऐप लाने वाला है कई नए फीचर
वॉलपेपर फीचर के अलावा वॉट्सऐप कई और नए फीचर्स पर काम कर रहा है. इनमें से कुछ फीचर जल्‍द यूजर्स के लिए रोल आउट किए जा सकते हैं. कुछ फीचर्स बीटा यूजर्स के लिए उपलब्‍ध हैं. इनमें एक फीचर वॉट्सऐप ग्रुप कॉल्‍स के लिए नई रिंगटोन है. यह नया फीचर आने के बाद जब वॉट्सऐप पर ग्रुप कॉल आएगी, तो नई रिंगटोन बजेगी. इसके अलावा कंपनी नया स्टिकर एनिमेशन, एडवांस्‍ड सर्च मोड और मल्‍टी-डिवाइस सपोर्ट जैसे फीचर भी लाने वाली है. (india.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news